दुर्ग

सहेली ज्वेलर्स के पांच ठिकानों पर डीआरआई टीम की 20 घंटे जांच
04-Dec-2021 1:30 PM
  सहेली ज्वेलर्स के पांच ठिकानों पर डीआरआई टीम की 20 घंटे जांच

5 बैग में ज्वेलरी और दस्तावेज जब्त, दुकानदार से झड़प भी 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 4 दिसंबर।
सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम करीब 20 घंटे की जांच के बाद जब लौटने लगी तो उनके साथ झड़प हो गई। दुकान संचालकों ने टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। टीम को बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई, हालांकि फिर टीम के सदस्यों को वहां से बाहर निकाल लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

गौरतलब हो कि डीआरआई की 60 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें दुर्ग और भिलाई में दुकान, मकान और कारखाने में एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। टीम के सदस्यों ने सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील जैन और राजेंद्र जैन के परिवार को नजरबंद कर दिया। उनके मोबाइल फोन ले लिए गए और घर के अंदर से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया। टीम के सभी सदस्यों ने वहां दस्तावेज खंगाले और कई अहम दस्तावेज जब्त किए। सेंट्रल आम्र्स फोर्स जवानों के साथ पहुंची टीम ने संस्थानों को सील कर दिया था।

 इस दौरान टीम ने यहां से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी सहित उनसे बने आभूषण बरामद किए। जब अधिकारियों ने इनके दस्तावेज मांगे तो संचालक प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद टीम ने वहां से 5 बैग में हार्ड डिस्क, सीसीटीवी फुटेज, सहित अन्य दस्तावेज और सोना चांदी जब्त कर लिया। 
देर रात करीब 1 बजे जब टीम जाने लगी तो ज्वेलर्स संचालकों ने उन्हें घेर लिया और बाहर नहीं जाने दिया। इस दौरान उनके बीच काफी बहस और झूमाझटकी भी हुई। मामला बढ़ते देख अधिकारियों ने दुर्ग पुलिस की मदद ली और किसी तरह वहां से निकले। डीआरआई की टीम के साथ देर रात मारपीट और धक्कामुक्की की खबर मिलने पर दुर्ग सीएसपी जितेंद्र यादव और कोतवाली टीआई पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। उस दौरान वहां पर काफी हंगामा हो रहा था।

 ज्वेलर्स संचालक ने आरोप लगाया कि बिल देने के बाद भी अधिकारियों ने उनके कर्मचारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। डीआरआई और ज्वेलर्स संचालक के आदमियों के बीच धक्कामुक्की हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि डीआरआई की टीम को छापेमारी के दौरान अंदर जाने से रोका जा रहा है। इतना ही नहीं उनके द्वारा जब्त किए गए सोने और चांदी को नहीं ले जाने दिया जा रहा है।

एसएसपी बीएन मीणा का कहना है कि मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है, धक्कामुक्की होने की खबर मिली थी। जब डीआरआई के अधिकारी कोई शिकायत दर्ज कराएंगे तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news