बस्तर

जनवरी से डीएमएफटी कर्मी नहीं दे पाएंगे सेवा
05-Dec-2021 5:02 PM
जनवरी से डीएमएफटी कर्मी नहीं दे पाएंगे सेवा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात, निराकरण का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर।
कोविड के दौरान से मेकाज,  महरानी अस्पताल व पीएचसी, सीएचसी में सेवा दे रहे डीएमएफटी कर्मचारियों का सेवा समाप्त किये जाने की जानकारी लगते ही शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेकाज पहुँचे, जहां कर्मचारियों से चर्चा करने के बाद उसका हल करने की बात कही गई।

डीएमएफटी कर्मचारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से लेकर अन्य सभी पीएचसी, सीएचसी के अलावा महारानी अस्पताल में लगभग 2 वर्षों के लगभग सेवा दे रहे डीएमएफटी के स्टाफ को नौकरी से निकाले जाने की सूचना 2 माह पहले पत्र के माध्यम से दिया गया, जहाँ  2 सदस्यों को मेकाज अधीक्षक ने बुलाकर बातचीत करते हुए 31 अक्टूबर तक कार्य अवधि में रहने की बात कही गई थी। बस्तर कलेक्टर से लेकर सांसद दीपक बैज के साथ डीएमएफटी के कर्मचारियों की बैठक भी हुई, जिसमें उन्हें 3 माह और आगे तक काम करने की बात कही, लेकिन नवंबर के आखरी दिन वापस उन्हें हटाये जाने की बात कही। इसकी सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने एक बार फिर से बस्तर सांसद से लेकर कलेक्टर से बात की, लेकिन नतीजा अभी तक कुछ भी नहीं निकाला है, जिसके कारण कर्मचारियों को यह बता दिया गया है कि 1 जनवरी के बाद उन्हें सेवा करने नहीं दिया जाएगा।

इस मामले की जानकारी लगते ही शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा मेकाज पहुँच कर्मचारियों की समस्या को सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि शासन प्रशासन स्तर पर जो भी समस्या आ रही है, उस पर जल्द ही बात करते हुए इसका त्वरित निराकरण किये जाने की बात कही गई है। ज्ञात हो कि मेकाज में करीब 3 सौ के लगभग स्टाफ है, जिसमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news