बस्तर

स्वच्छता पखवाड़ा: सफाई के प्रति कर रहे जागरूक
07-Dec-2021 8:04 PM
स्वच्छता पखवाड़ा: सफाई के प्रति कर रहे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  7 दिसंबर।
एक से 15 दिसंबर तक नगर पालिक निगम द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का आज से तृतीय चरण में शहर के 48 वार्डों मे स्कूलों, आगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकानों व अन्य स्थलों में सफाई अभियान चलाकर वहां स्वच्छता का संदेश दिया गया, साथ ही आर्कषक रंगोली डालकर सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही स्वचछता के प्रति जागरूकता व सजगता का अभियान चलाया जा रहा है।

चार दिसंबर से स्वचछता पखवाड़े का द्वितीय चरण में नुक्कड़ साफ कर रंगोली डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल शहर के वार्डों में स्कूलों, आगनबाड़ी पहुंच लोगों से स्वच्छता की अपील करने के साथ स्वच्छता की शपथ लोगों को दिला रही है। महापौर ने वार्ड पहुंच स्कूलों व आगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच स्वच्छता की जानकारी दी।

रंगोली डालकर लोगों से नुक्कड़, नाली, सडक़, अपने स्कूल परिसर में कचरा न फेंकने की शपथ दिलाई, साथ ही कचरे की पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा गाड़ी में डालने की अपील की। साथ ही शहर के वार्डों मे सभी अध्यक्ष ,एमआईसी सदस्य , नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण, स्वचछता कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, स्वचछता दीदी के द्वारा लगातार अपने अपने वार्डों में स्वच्छता के लिये लगातार मेहनत कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

 आज के तृतीय चरण में अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण के द्वारा अपने-अपने वार्डों के स्कूल, आगंनबाड़ी केंद्रों व राशन दुकान मे पहुंच स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की जानकारी दी। स्वच्छता पखवाड़े में शहर के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय के साथ शासकीय विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है, वहीं नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदी लगातार शहर की सफाई पर कार्य कर रहे हैं।
 
महापौर सफीरा साहू ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का शहर में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। नागरिकों में अपने वार्ड व शहर मे सफाई को लेकर जागरूक हो रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े को वृहद रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान मे वार्ड पार्षद के सहयोग से स्वच्छता कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता दीदी,वार्ड प्रभारी अधिकारी के साथ वार्ड के नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की परिकल्पना को साकार कर सकते हंै।

स्वच्छता पखवाड़े में 01 से 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्वच्छता संबंधित कार्यों को किया जाएगा। अभियान की सफल मानिटरिंग के लिये अधिकारी व कर्मचारी लगातार दौरा कर रहे हंै।

निश्चित ही हम सभी के प्रयास से हमारे शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने का पूरा प्रयास करेंगे।

आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि 1 दिसंबर से लगातार स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जा रहा है जिसमे तृतीय चरण में वार्डों मे स्कूलों, आगंनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकानों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।  साथ ही  स्वच्छता को लेकर लोगों मे जागरूकता लाया जा रहा है।  साथ ही शहर के वार्डो मे घर घर जाकर हमारे  महापौर, अध्यक्ष, एम आई सदस्य, नेता प्रतिपक्ष ,वार्ड पार्षद, ब्रांड एंबेसडर, युवोदय, निगम अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता विभाग, स्वचछता दीदी द्वारा लोगों मे सफाई को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । जिसमे निगम के अभियान को लेकर लोगों द्वारा प्रशंसा किया जा रहा है और पूरा सहयोग की बात कही जा रही है। सभी के सहभागिता से हम हमारे शहर को स्वचछ व सुंदर बना सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news