गरियाबंद

सरकार को जगाने दैवेभो कर्मियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
10-Dec-2021 6:09 PM
सरकार को जगाने दैवेभो कर्मियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 10 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ वादा निभाओ आंदोलन के 8 चरणों में छेड़े गये आंदोलन में से  दूसरे चरण क्रमबद्ध आंदोलन का जिला स्तरीय सद्बुद्धि यज्ञ कर चुनावी वादा निभाओ कहकर  सरकार को जगाने शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा यज्ञ किया गया।

ज्ञात हो कि 1 से 16 दिसंबर तक 8 चरणों मे नियमितीकरण की मांग पर आंदोलनरत है। जिसमें पहला चरण सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। सभी छत्तीसगढ़ के समस्त कार्यलयों के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय क्षेत्रों में 3 दिनों तक काली पट्टी लगा कर सरकार का विरोध कर कार्य किया गया। उसी प्रकार दूसरे चरण के पहले दिन कार्यलयों में मौन रख कर हाथों में तख्ती लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति वादा निभाओ, नियमितीकरण करने का संदेश दिया गया यह कार्यक्रम आज से 3 दिनों तक किया जाएगा। इसी प्रकार लगातार 8 चरणों में नियमितीकरण की मांगों को लेकर सरकार से मांग प्रकट कर रहे हैं।

सर्व विभागी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ 489 के तत्वावधान में यह आंदोलन नियमितीकरण की मांग पूरा होते तक का आंदोलन की रूप रेखा बनाया गया है।

संघ से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार को वादा निभाओं आन्दोलन 01 से 16 तक का तीसरा दिन पूर्ण किया गया, चौथे दिन काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के द्वारा प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा जी के नेतृत्व में वादा निभाओं आन्दोलन 1 से 16 तक का आज तीसरा दिन पूर्ण, काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस 16 दिवसीय वादा निभाओ आन्दोलन के अंतर्गत खण्ड स्तरीय पहला चरण 1 से 3 दिसम्बर तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। 4 से 6 दिसम्बर तक कार्यालय के समक्ष घण्टे मौनव्रत, 7 से 9 दिसम्बर तक कलम बंद आन्दोलन, इसके पश्चात् जिला स्तरीय दूसरे चरण में 10 दिसम्बर को सदबुद्धि यज्ञ, 11 दिसम्बर को जल सत्याग्रह, 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का पुतला दहन, प्रांत स्तरीय तीसरा चरण 13 से 15 दिसम्बर क्रमिक भूख हड़ताल, प्रांत स्तरीय 16 दिसम्बर को विधानसमा घेराव आमरण अनशन किया जायेगा, जिसमें संघ के पदाधिकारीगण, रेणु देवागन, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राजेन्द्र साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बछोर, राधेलाल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र बघेल, कोषाध्यक्ष सोमनाथ साहू, जिला अध्यक्ष रायपुर योगेश साहू, जिला अध्यक्ष धमतरी हेमंत भारती, जिला अध्यक्ष गरियाबंद विपिन कुमार तिवारी, संभागीय अध्यक्ष बस्तर सभाग चन्द्रप्रकाश जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष सतीश पानीग्राही, सभागीय सचिव धमेन्द्र जोशी, जिला अध्यक्ष बस्तर विरेन्द्र बोल, जिला अध्यक्ष कोण्डागांव अजय मेश्राम, जिला अध्यक्ष नारायणपुर दीनदयाल, सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष दन्तेवाडा दीनदयाल, उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष सुकमा सुनील चिडयम, जिला अध्यक्ष बीजापुर  जयाज अहमद, जिला अध्यक्ष कांकेर मुख्य रूप से आन्दोलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अपना नेतृत्व संघ को प्रदान कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news