गरियाबंद

राजिम में जनप्रतिनिधियों ने उठाया सफाई का बीड़ा
11-Dec-2021 5:43 PM
राजिम में जनप्रतिनिधियों ने उठाया सफाई का बीड़ा

संगम की सफाई के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर नागरिक पहुंचे नदी के बीच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 दिसंबर।
राजिम त्रिवेणी संगम की सफाई के लिए शुक्रवार की अलसुबह स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक नदी के बीच उतरे।
सफाई को लेकर पिछले दिनों राजिम रेस्ट हाऊस में महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर पंचायत स्टॉफ और नगर के समस्त जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिकों के बैठक ली। बैठक में महानदी को कैसे साफ और सुरक्षित रखा जाय इस पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए थे। सभी ने श्रम दान करने का निर्णय लेकर सप्ताह में एक दिन महानदी की साफ सफाई करने का संकल्प लिया और संकल्प के तहत ये जनप्रतिनिधि शुक्रवार को इकटठे हो गए थे। सफाई अभियान को लेकर नगर के लोग दलगत राजनीति से हटकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर महानदी के तट पर नदी की साफ सफाई अभियान में जुट गए। सफाई अभियान में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, एसडीएम अविनाश भोई, जितेंद्र राजू सोनकर, राहुल सेन, अंजू नायक, विक्रम मेघवानी, सुभाष शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, कमल सिन्हा, पवन गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, चेतन मेघवानी, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, साधु राम निषाद, पुष्पा गोस्वामी, लोकेश्वरी भरत यादव, टंकु सोनकर, अरविंद यादव, विनोद सोनकर, उत्तम निषाद, भारत यादव, कुलेश्वर साहू, रिकेश साहू, प्रवीण पुष्पाकर, मधु नत्थानी, केशव, ज्योति साहू, दीपक कहार, दीपक वर्मा, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी परिवार एवं नगर पंचायत राजिम के सफाई कर्मी, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, विद्यार्थी, व सभी धर्म के लोग पहुंचकर नदी की साफ सफाई में जुटे रहे। मालूम हो कि राजिम की यह पावन धरा को पूरे प्रदेश में प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। लोग बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ अस्थि विसर्जन करने राजिम पहुंचते है। नदी के बीच फैले कचरे व अन्य तरह के मालमो की सफाई करने का बीड़ा खुद शहर के नागरिकों ने अपने हाथो में उठा लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news