गरियाबंद

बीहड़ वनांचल में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुजिया के साथ दी श्रद्धांजलि, शत-प्रतिशत टीकाकरण का लिया संकल्प
11-Dec-2021 6:10 PM
बीहड़ वनांचल में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुजिया के साथ दी श्रद्धांजलि, शत-प्रतिशत टीकाकरण का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 दिसंबर।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल, योगाचार्य शंकर यदु, स्वयंसेवक नरेंद्र साहू, स्काउट रोवर प्रवीण सिन्हा और भारत स्काउटस एवं गाइडस जिला संघ गरियाबंद के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने दूरस्थ अंचलों में जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे हैं। बीहड़ वनांचल में विशेष पिछड़ी कुमार व भुजिया जनजाति के लोगों के बीच जाकर टीका लगवाने जागरूक करने का प्रयास किया गया।

हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सभी 13 लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। दूरस्थ वनांचल गांव कोकड़ाछेड़ा, पंडरीपानी के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुजिया के घरों घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगाने प्रेरित किया। सरपंच प्रताप सिंह नेताम, सचिव सुबल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर राजपूत द्वारा सभी ग्रामीणों से अनिवार्य टीकाकरण के लिए निवेदन किए और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का शपथ दिलाया गया।

गांव के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध अगनचराम कमार, वृंदाबाई भुंजिया, रामकुंवर बाई कमार को गर्म कपड़ा भेंटकर सम्मान किया गया। भाव भरा सम्मान पाकर बुजुर्ग अगनचराम कमार के आंख से बरबस ही आंसू छलक पड़ा। उन्होंने भी ग्रामवासियों को देशहित में टीकाकरण महाअभियान का सहयोग देने का आह्वान किया। कामराज के उभरते हुए छत्तीसगढ़ी सीने स्टार अमलेश नागेश घर जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया। इस जनजागरूकता अभियान का कोकड़ाछेड़ा, पंडरीपानी, हीराबतर, भरुआमुडा, कामराज, विजयपुर में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सहयोग देकर शतप्रतिशत टीकाकरण का संकल्प लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news