गरियाबंद

राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर
12-Dec-2021 4:28 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 12 दिसंबर।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  द्वारा एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नवापारा में हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का दल प्रात: 10 बजे पूर्व निर्धारित स्थल पंचायत भवन में ग्रंथपाल पुखराज यादव, रासेयो प्रभारी विमला सोना एवं विधि विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार राय के नेतृत्व में पहुंचा। जिसका स्वागत् ग्राम पंचायत सरपंच लेखराज धु्रवा ने किया।

सर्व प्रथम ग्राम पंचायत प्रांगण में स्वयंसेवकों के दल के द्वारा सरपंच एवं ग्रामीणों के बीच शिविर के आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सरपंच लेखराज धु्रवा ने अपने छात्र जीवन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के तौर पर कार्यों के अनुभव साझा करते हुए कहा, विवि में गठित स्वयंसेवकों की ईकाई की सराहना होनी चाहिए। इस समय जो विद्यार्थी यहां स्वयंसेवकों के रूप में मुझे दिखाई दे रहे हैं। आने वाले कल में ये बौद्धिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर दक्षता हासिल करेंगे।

वही विधि विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार राय ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही शिविर की कार्य योजना की रूपरेखा सभा के बीच रखी। दल प्रभारी सुश्री विमला सोना ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जो आपके बीच उपस्थित है। ये आपके बीच जागरूकता और स्वच्छता का संदेश लेकर आये हैं। आप सभी के सहयोग से ही हमारा गांव स्वच्छ और निर्मल ग्राम की प्रासंगिकता को गढ़ते हुए। गांधी के सपनों के भारत की आधारशिला रखेंगे।

इसके पश्चात दल के स्वयंसेवक के द्वारा ग्राम पंचायत नवापारा और आश्रित ग्राम पत्थर्री  में जन जागरूकता की रैली निकाली गई। साथ ही ग्राम के हर चौक-चौराहों में क्रमश: बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, स्वच्छता, शिक्षा, अंधविश्वास, नशामुक्ति इत्यादि विषयों पर तैयार नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया।

रासेयो के स्वयंसेवकों ने टेंगनाही माता मंदिर के परिसर को साफ किया।इस दौरान स्वयंसेवक के रूप में विवि के विद्यार्थियों में टीम लीडर की भूमिका में कु. राकेश्वरी ठाकुर, योगांत यादव, देवराज नायक, महेश, फनीष पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविद्यालय के ग्रंथपाल पुखराज यादव के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news