गरियाबंद

सहायक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन
12-Dec-2021 5:00 PM
सहायक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 12 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आवहन पर छुरा विकासखंड के सहायक शिक्षकों ने भी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप पंडाल लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने भारत माता व महात्मा गांधी के तैल चित्र की पूजा अर्चना किया। पश्चात ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के आंदोलन की रूपरेखा को सभी के समक्ष रखें।

ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय वर्मा ने प्रारंभ से वर्ग 3 शिक्षाकर्मियों को छले जाने व वर्तमान में प्रतिमाह 10-12 हजार की विसंगति के संबंध में बताया। उपाध्यक्ष त्रिलोक सेन ने कहा कि अपने अधिकार के लिए हमें लडऩा होगा वर्तमान सरकार ने चुनाव के पहले स्वीकार किया था कि सहायक शिक्षकों के साथ धोखा हुआ है। उनकी मांग को किसी भी प्रकार से वित्त व्यवस्था से सरकार पूरा करेगी परन्तु आज तक अपने वादे को पूरा नहीं किये।

कार्यक्रम को मीना यादव, ओम प्रभा साहू, विमल पुरोहित, व्यास बंजारे, श्रवण धु्रव, राजेश निषाद, दीनबंधु वैष्णव आदि ने संबोधित किया। सभी ने मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिए।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हीरालाल साह, पूनम चंद्राकर, सुनील राजपूत, रितेश मिर्जा, सुरेश साहू, तेजराम साहू,साबरा बेगम, सुनीता देवांगन, दामिनी सिन्हा, धर्मिन कंवर, रेनू मारकंडे, सुमन ठाकुर, चंद्रिका धु्रव, गुलाब सोरी, भारत नेताम, कन्हैया यादव,सत्यव्रत साहू, संतराम कंवर, हेमंत साहू सहित सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित होकर नारे लगाते हुए वेतन विसंगति दूर करने नारा बुलंद किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news