गरियाबंद

कोटवार हमारी प्रशासनिक व्यवस्था के प्रमुख अंग, सूचनाओं के प्रसारण में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण : साहू
12-Dec-2021 6:14 PM
कोटवार हमारी प्रशासनिक व्यवस्था के प्रमुख अंग, सूचनाओं के प्रसारण में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण : साहू

कोटवारों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 12 दिसंबर। मांडव्य ऋषि आश्रम बाबा कुटी धाम में राजिम तहसील स्तरीय कोटवार संघ का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूरे राजिम तहसील के कोटवार शामिल हुए। सभी कोटवारों को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू द्वारा कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उपस्थित ग्राम कोटवारों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि कोटवार हमारे प्रशासनिक व्यवस्था के प्रमुख अंग हैं जो शासन-प्रशासन का काम बड़ी मुस्तैदी से करते हैं। कोटवार प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु के रूप में काम करते हैं। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में सबसे नीचे ग्राम स्तर पर कार्यों के सम्पादन हेतु प्रत्येक ग्राम में कोटवारों की भूमिका होती है। ये कोटवार साथी प्राकृतिक आपदाओं की सूचना,राजस्व वसूली में सहायता,शासकीय भूमि पर अतिक्रमण,महामारी बीमारी की सूचना और गांव में शासकीय सूचनाओं के प्रसारण आदि का महत्वपूर्ण कार्य किया करते हैं।

कोविड के संकटकाल में जब पूरी दुनिया लॉकडाउन के चलते अपने घरों में दुबके हुए थे तब हमारे कोटवार साथी प्रशासन की टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से सेवाकार्यों में जुटे रहे। वही भाजयुमो पूर्व जिला महामंत्री राजू साहू ने कहा कि आप सबकी सेवाएं अमूल्य है जिसके धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।संकटकाल में  प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर आप सबने जो कार्य कर दिखाया है वो प्रसंशा के पात्र है।

तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष हुलस राम साहू ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से हम सभी कोटवार साथी गदगद हो गए हैं, आज तक किसी व्यक्ति या संस्था की ओर से हमारा सम्मान नहीं किया गया था लेकिन आज यह सम्मान पाकर हम सभी साथी अभिभूत हैं।कोटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल टांडिया ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया और संघ की ओर से कोटवार भवन तथा वर्दी और गर्म कपड़े की मांग की जिस पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने एसडीएम से यथाशीघ्र चर्चा कर वर्दी और गर्म कपड़े की व्यवस्था का आश्वासन दिया। संचालन गोकुल नगारची ने किया इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य दीपक साहू,महेश साहू,किर्तन साहू,मुकेश ध्रुव,कोमल साहू,ओमकार साहू,डायमंड साहू,लक्ष्मी देवदास,राजेन्द्र नगारची,सुनिल नगारची,चंन्द्रशेखर बंजारे,कोमलदास मानिकपुर,सहित ब्लाक के कोटवाल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news