गरियाबंद

विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध आयोजन
12-Dec-2021 6:15 PM
विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 दिसंबर। रेड रीबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रास सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत त्रिदिवसीय विविध कार्यक्रम के तहत निबंध, पोस्टर, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

विद्याथियों ने एड्स के लक्षण उसके दुष्प्रभाव, बचने के उपाय तथा फैलने के कारणों को रंगोली, पोस्टर, निबंध व भाषण के माध्यम से अपने मनोभावो को व्यक्त किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महा. प्रशासक डॉ पी.वी. हरिहरनो, प्राचार्य डॉ शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक डॉ आरके रजक उपस्थित रहे। प्रशासक ने कहा कि इस रोग कि जानकारी ही बचाव है। यदि आप संयम और सावधानी बरतते है तो इस रोग के प्रसार को नि:संदेह रोक सकते है। प्राचार्य महोदया ने कहा है कि क्षमा, दया एवम करुणा नारियों कि विशिष्ट पहचान है और यही भावना के साथ महिलाये समाज सेवा एवं जनजागरूकता के क्षेत्र मे आगे बढती है तो निश्चित ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम संयोजक डॉ आर. के. रजक ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर प्रत्येक विधा में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार कि जानकारी दी। प्रतियोगिता के सफल संचालन मे डॉ सीएल साहू, डॉ श्यामा शांडिल्य, डॉ पूनम सिह, डॉ प्रेरणा सोनी, डॉ हेमलता साहू, प्रो.लेखराम साहू, प्रो. महेन्द्र त्रिवेदी, डॉ आरती साहू, प्रो. लोमश साहू की विशेष भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news