गरियाबंद

बेमौसम बारिश से फसल नुकसान, नहीं मिला मुआवजा
13-Dec-2021 4:36 PM
बेमौसम बारिश से फसल नुकसान, नहीं मिला मुआवजा

पूर्व सीएम से मिले जिपं सदस्य, विस में मामला उठाने आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 दिसंबर।
भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू रविवार को राजधानी पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम से गरियाबंद जिले के किसानों की समस्याओं को रखते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न उठाने का निवेदन किया।

उन्होंने बताया कि जिले के किसान जैसे ही फसल काटने वाले थे कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण सैकड़ों एकड़ धान की फसल को नुकसान हो गया। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को मुआवजा राशि देने की बात कही थी। प्रशासन द्वारा आरबीसी 6-4 अंतर्गत प्रकरण स्थल निरीक्षण कर सर्वे सूची तैयार किया गया था, साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि तत्काल देने की घोषणा भी किए थे, किंतु शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते अब तक जिले के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस संबंध में शासन से अनेक बार निवेदन किया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है।

रोहित साहू के साथ क्षेत्र के किसान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पहुंचे और उन्हें विधानसभा में प्रश्न उठाने की निवेदन किया। इस पर डॉ. रमन सिंह ने जिले से पहुंचे किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और उनके साथ धोखा हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस मुद्दे को हम विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे ताकि किसानों के साथ न्याय हो।

 इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि किसानों की समस्या मेरे लिए सर्वोपरि है। शासन प्रशासन व सरकार के पास अपनी बात रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से निवेदन किया है। विधानसभा के सत्र में प्रश्न उठने के बाद सरकार निश्चित ही नींद से उठेगी।

 इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान किशोर साहू, ओम प्रकाश साहू, ओंकार साहू, हेमंत साहू, बाबूलाल साहू, नारायण साहू, बेनीशंकर साहू, लोकेश साहू, राजू साहू, देवा साहू, पन्ना साहू, संतोष साहू, शंकर साहू आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news