गरियाबंद

एफसीआई गोदाम पहुँचे कलेक्टर, पहली लाट चावल का निरीक्षण कर की केमिकल जाँच
14-Dec-2021 5:15 PM
एफसीआई गोदाम पहुँचे कलेक्टर, पहली लाट चावल का निरीक्षण कर की केमिकल जाँच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 दिसंबर।
धान की कस्टम मिलिंग के बाद एफसीआई पहुंचे चावल के पहले लाट का कलेक्टर  नीलेश क्षीर सागर शनिवार को एफसीआई पहुँच धान की कस्टम मिलिंग के बाद पहली लाट का अवलोकन कर चावल के दानों का केमिकल परीक्षण कर फ्रेस मिलिंग होने की पुष्टि  की। इस दौरान राइस मिल्स राइस मिल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गफ्फु मेमन और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

शनिवार को कलेक्टर एफसीआई गोदाम पहुँच धान की कस्टम मिलिंग के बाद गोदाम पहुँचे चावल की गुणवत्ता की जांच के लिए चावल के दानों की केमिकल टेस्टिंग  नई तकनीक से परीक्षण कर दानों के फ्रेश मिलिंग होने के पुष्टि की जांच की। इस अवसर पर राइस मिल्स राइस मिल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गफ्फु मेमन और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी  मौके पर मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर ने चावल की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जताई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में तेजी से धान खरीदी के साथ ही परिवहन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कस्टम मिलिंग को लेकर जिले के राइस मिलर्स को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए भी अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं। मौके पर कलेक्टर ने राइस मिलर्स के संचालकों से भी उनकी समस्याओं को लेकर रूबरू चर्चा की। जिन्हें आश्वस्थ करते हुए कलेक्टर ने कहा  कि राइस मिलर्स की जो भी समस्या है उसका वे प्रशासन स्तर पर त्वरित निराकरण करेंगे।

कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों से गोदाम के रखरखाव, क्षमता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि एसडब्ल्यूसी में आने वाले सभी चावलों का बारीकी से जांच किया जाए एवं चावल के लाट की रखरखाव की बेहतर व्यवस्था की जाए, ताकि चावल की गुणवत्ता में किसी प्रकार का अंतर न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news