बस्तर

सामाजिक कार्यकर्ता से ऑनलाइन ठगी, बिहार से 2 बंदी
21-Dec-2021 10:50 PM
सामाजिक कार्यकर्ता से ऑनलाइन ठगी, बिहार से 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 दिसंबर।
आजकल ठगों के द्वारा लगातार नए नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। अंतरराज्यीय ठगों ने जगदलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता को केवायसी को अपडेट करने के नाम पर 49 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया।

मंगलवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया बेला भाटिया निवासी धरमपुरा को अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाईल के माध्यम से के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर 49,011 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 420 भादवि 66 ए 66 डी.आई.टी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था।

सायबर सेल की मदद से प्रार्थिया के मोबाईल नंबर में बातचीत करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी निकालकर टीम को आरोपियों को पकडऩे के लिए जिला रोहतास बिहार रवाना किया गया, जहां बस्तर पुलिस की टीम के द्वारा दो दिन से लगातार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही थी।

 आरोपियों का ग्राम पाण्डेपुर में होना पता चला, जहां से दोनों आरोपियों मनीष कुमार व विजय कुमार को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर 49,011 रूपये की ठगी करना स्वीकार करने पर मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news