दुर्ग

स्वास्थ्य केंद्र में 6 सिजेरियन प्रसव कराए
20-Jan-2022 4:29 PM
स्वास्थ्य केंद्र में  6 सिजेरियन प्रसव कराए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 20 जनवरी। 
बुधवार  को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में सिजेरियन सेक्शन से पहली बार  6 प्रसव कराया गया।  साथ ही  5 सीटीटी ऑपरेशन भी किए गए। सभी 6 मरीजों का  सिजेरियन ऑपरेशन करने की वजह यह थी कि  5 मरीज का   प्रसव पोस्ट सिजेरियन थे एवं 1 सीजेरियन प्रसव में जच्चे का बीपी अधिक था,  जिसकी समय सीमा ही समाप्त हो चुकी थी।

 सिजेरियन सेक्शन में कुशल  मार्गदर्शन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। सिजेरियन सेक्शन करवाने में मुख्य भूमिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ शीतल यादव, स्टाफ नर्स, प्रीति, दिलीप, माही, आशीष एवं  ईश्वर, माधव चतुर्थ श्रेणी के हरनेश, जयंती का रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news