दुर्ग

घर जला देने की धमकी व मारपीट का आरोप
22-Jan-2022 4:33 PM
घर जला देने की धमकी व मारपीट का आरोप

जनपद सदस्य के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जनवरी।
उतई थाना अंतर्गत गाडाडीह में जनपद पंचायत सदस्य के खिलाफ एक वृद्ध और उसके परिवार पर लोकलवाद की धौंस जमाते हुए मारपीट व छत्तीसगढ़ से वापस बिहार न जाने पर घर जला देने की धमकी का आरोप है। शिकायत की जांच पश्चात उतई थाना में आरोपी खिलेश यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

आरोप है कि गाडाडीह निवासी 70 वर्षीय त्रिलोचन पाण्डेय गाडाडीह में नरेश देशलहरे के घर के सामने बीती रात लगभग 9 बजे पंजाब राव के जमीन के पास खड़े थे। वहीं पर गांव के निवासी व जनपद पंचायत सदस्य खिलेश यादव भी था। बातचीत के दौरान खिलेश अपने पद का रसूख दिखाते हुए त्रिलोचन को गालियां देने लगा।

मौके पर मौजूद चंद्रशेखर चक्रधारी और बबलू चक्रधारी ने खिलेश को मना किया तो वह सभी को बाहरी प्रांत के निवासी बताते हुए छत्तीसगढ़ से भागने की बात कहते हुए धक्कामुक्की शुरू कर दी। वह त्रिलोचन पाण्डेय की ओर झपटा और ईंट से उनके सिर पर मार दिया।

बबलू चक्रधारी ने मारपीट की सूचना फोन से त्रिलोचन के पुत्र विमलेश को दी तो वह घटनास्थल पर पहुंचा। त्रिलोचन के सिर से खून निकल रहा था तो उन्हें कार से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गाडाडीह ले आया। वहां भी जनपद सदस्य खिलेश यादव पहुंच गया और विमलेश को भी जान से मारने की धमकी देते हुए बोला कि तुम्हारा घर जला देंगे, तुमको रहने नहीं देंगे। यहां भी दोनों पक्ष में झड़प हुई तो खिलेश ने विमलेश को भी लात-घूंसे से पीटा।

विमलेश ने पुलिस को बताया कि मारपीट करते हुए उसके सोने की चैन तोड़ दी। आसपास के लोगों ने खिलेश से विमलेश को छुड़वाया तो वह मौके से निकल गया। देर रात शिकायत की जांच पश्चात पुलिस ने खिलेश यादव के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news