बस्तर

प्रथम व द्वितीय लहर में बस्तर संभाग में 628 मौतें
22-Jan-2022 9:23 PM
प्रथम व द्वितीय लहर में बस्तर संभाग में 628 मौतें

आईजी ने की कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सहयोग की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जनवरी।
बस्तर संभाग के अंतर्गत कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये स्थानीय प्रशासन व पुलिस काफी सख्त हुई है। कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से समय-समय पर शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

कोरोना को लेकर बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों में कुछ व्यक्तियों एवं संगठन द्वारा क्षेत्र की जनता को डरा-धमकाकर तथा दिग्भ्रमित कर रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन इत्यादि गतिविधियों में शामिल कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों एवं संगठनों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हेतु सर्वसंबंधित को दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में भी कोरोना महामारी की दूसरे लहर के दौरान बार-बार समझाईश देने के बावजूद भी नियमों की अनदेखी कर ग्रामीणों को रैली में शामिल होने हेतु मजबूर करने के कारणवश जून 2021 को जिला सुकमा एवं बीजापुर के सरहदी थाना क्षेत्र जगरगुण्डा, चिंतलनार, बासागुड़ा अंतर्गत अनेक ग्रामीण कोरोना महामारी से संक्रमित हुये, उनमें से कुन्देड़ गांव के एक बुजुर्ग की मृत्यु भी हुई।
 
बस्तर संभाग में 21 जनवरी की स्थिति में 2641 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। कोरोना महामारी संक्रमण के प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत अब तक कुल 628 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा संभाग अंतर्गत समाज के प्रमुखों, सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिक संगठन, क्षेत्रवासियों एवं सर्वसंबंधितों से कोरोना महामारी संक्रमण के रोकथाम की दिशा में सहयोग प्रदाय करने हेतु अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news