बस्तर

गणतंत्र दिवस तैयारी, पुलिस ने की होटल-लॉज की जांच
22-Jan-2022 9:42 PM
गणतंत्र दिवस तैयारी, पुलिस ने की होटल-लॉज की जांच

ओडिशा सीमा पर विशेष निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जनवरी।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए बस्तर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है, जिसके चलते शनिवार को पुलिस की बम निरोधक दस्ते ने शहर के होटल, लॉज आदि में जांच करते हुए लालबाग मैदान में भी डॉग स्क्वायड को लेकर पहुँची, जहां बारीकी से जांच कराई गई।

इसी कड़ी में आज बस्तर पुलिस द्वारा, आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व और इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रवास के साथ ही अति विशिष्ट व्यक्तियों के बस्तर प्रवास और शांतिपूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस ने आज शहर में एहतियातन चेकिंग की है।

इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के माध्यम से जगदलपुर स्थित माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, संजय बाजार, लालबाग, कार्यक्रम स्थल, दलपतसागर आदि प्रमुख स्थानों की चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त शहर के होटल, लॉज, सराय, ढाबा आदि स्थानों पर भी चेकिंग की गई और रूकने और आने -जाने के कारणों पर जांच की जा रही है।

इसके अतिरिक्त हवाई, सडक और रेल मार्ग से जगदलपुर आने वाले लोगों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है, साथ ही बस्तर जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जिले में आने और जाने के प्रमुख मार्गों पर सतत् चेकिंग कर लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखने और ओडिशा सीमा पर पेट्रोलिंग और गस्त को और मजबूत किया जा रहा है और सम्पूर्ण जिले में, हाल समय में जेल से छूटे अपराधियों के गतिविधियों पर भी निगाह रखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news