दुर्ग

उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा आइसोलेशन कक्ष
23-Jan-2022 4:26 PM
उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा आइसोलेशन कक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 जनवरी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में जीवन दीप समिति का बैठक विधायक व छग शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अस्पताल परिसर 37 लाख की लागत से बनने वाले आइसोलेशन कक्ष,11 लाख की लागत से इटीपी कक्ष का भूमिपूजन किया। उसके बाद अस्पताल निर्माण कार्य चलने की वजह से जीवन दीप समिति की बैठक नगर पंचायत उतई के सभागार में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया, अस्पताल में बने भवन के ऊपर में नगर पंचायत द्वारा चार अतिरिक्त कक्ष बनाए जाने एवम दो पानी टंकी लगाने के लिए सीएमओ सोहेल कुमार को निर्देशित किया।

अस्पताल में शौचालय निर्माण के लिए भी प्रस्ताव लिया गया। उतई अस्पताल में सीजर आपरेशन के लिए नियुक्त महिला डाक्टर शुभलक्ष्मी को उतई से अन्यत्र की जाने की बात पर गृहमंत्री ने जिला स्वास्थ्य प्रभारी ठाकुर से फोन से चर्चा कर डाक्टर शुभलक्ष्मी को उतई में ही रखने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख उपाध्यक्ष झमित गायकवाड एसडीएम विनय पोयम नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा बीएमओ देवेंद्र किशोर बेलचंदन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एन एल बंजारे नगर पंचायत सीएमओ सोहेल कुमार पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू राकेश साहू मनोरमा देवांगन दीपमाला देशलहरे सरपंच चक्षुप्रभा उपसरपंच प्रदीप पाटिल बीरेंद्र गोस्वामी लोक निर्माण विभाग उप अभियंता युधिष्ठिर सोनवानी उप अभियंता योगेश्वर ठाकुर रिवेंद यादव उत्तरा कोसरे दूलरवा साहू एल्डरमैन खुमान सिंह साहू प्रेमनारायण साहू सहित अन्य विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news