दुर्ग

90 लाख से बनेगा सडक़, आवागमन में सुविधा
25-Jan-2022 4:45 PM
90 लाख से बनेगा सडक़, आवागमन में सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जनवरी ।
निगम क्षेत्र की सडक़े जहां जगह-जगह गड्ढे होने से आने जाने वाले आमजन व रहगीरो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था साथ ही बारिश के दिनों में नालियों की निकासी सही होने के कारण घरों प्रदूषित पानी भर जाने से रतजगा तक की नौबत आ जाती थी। निरंतर वार्डो की जनता से शिकायत मिल रही थी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा व निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने शासन से 4 करोड़ की राशि प्राप्त होते ही निविदा बुलाकर जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही वार्डो में भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज वार्ड क्रं. 11 शंकर नगर अम्बेडकर चौक में नाली एवं सीसी रोड, वार्ड 12 नया आमापारा में नाली एवं सीसी रोड, वार्ड 33 शिवपारा में नाली एवं सीसी रोड, वार्ड 34 शिवपारा सरस्वती नगर में नाली एवं सीसी रोड, वार्ड 35 बांधा तालाब पर नाली एवं सीसी रोड, वार्ड 41 केलाबाड़ी में सीसी रोड, वार्ड 51 स्कूल चौक बोरसी में गार्ड एवं सीसी रोड एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा जलभराव से निदान दिलाने नयापारा रोड में 40 लाख की लागत नाली निर्माण के कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि 15 साल तक विकास के पहिये थमे हुए थे। जनहित के मूलभूत विकास के प्रति पूर्ववर्ती सरकार उदासीन थी।

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शासन से कार्य कराए जाने हेतु जैसे-जैसे राशि प्राप्त होते जा रही है। बड़े विकास कार्यो के साथ ही दैनिक दौड़-भाग एवं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने के कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। जल्द ही सभी विकास कार्य धरातल पर नजर आएंगे। भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, जमुना साहू, हमीद खोखर, दीपक साहू, पार्षद सतीष कुमार देवांगन, अजीत वैद,  शशीबाई साहू, कमल देवांगन, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू,  प्रेमलता पोषण साहू, एल्डरमेन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, कन्या ढीमर, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, निगम के अधिकारी में मोहनपुरी गोस्वामी, जितेन्द्र समैय्या, नेमीचंद जैन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news