दुर्ग

ड्राइवर की हत्या का जल्द खुलासा,
28-Jan-2022 1:53 PM
ड्राइवर की हत्या का जल्द खुलासा,

पत्नी का मोबाइल खंगाल रही सायबर टीम, संदिग्ध से भी पूछताछ जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जनवरी।
चरोदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को हुई ड्राइवर की हत्या मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा। पुलिस को मृतक की पत्नी का मोबाइल मिला है, जिसमें कुछ चैटिंग है, जो घटना की रात डिलिट की गयी है। पुलिस इस संबंध में मृतक सुनील शर्मा की पत्नी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।

गौरतलब हो कि चरोदा में 25 जनवरी को हुए ट्रक ड्राइवर सुनील शर्मा की मौत के मामले में जल्द खुलासा होगा। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। पुलिस के हाथ एक अहम् सुराग लगा है। सुनील की पत्नी का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस मोबाइल के वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से चैटिंग होना पाया गया है, हालांकि चैटिंग में क्या लिखा गया, यह पता नहीं चल सका, क्योंकि सभी मैसेज डिलीट किए गए हैं। सायबर टीम मैसेज को रिकवर कर रही है। उससे उन्हें मर्डर के बारे में अहम सुराग हाथ लग सकता है। घटना की रात एक व्यक्ति सुनील के घऱ आया और उसके बाद वह चला गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

ज्ञात हो कि 24 जनवरी की शाम राइस मिल से ड्यूटी करके ड्राइवर सुनील शर्मा अपने घर पहुंचा था। इसके बाद वह शराब पीने घर से निकल गया और रात 9 बजे घर लौटा। उसकी पत्नी रानी शर्मा ने उसे खाना दिया। खाना खाने के बाद सुनील बगल के कमरे में सोने चला गया। 25 जनवरी के तडक़े कोई अज्ञात व्यक्ति सुनील के घर में घुसा और उसके सिर पर जानलेवा प्रहार करके चला गया।

सुनील की पत्नी रानी शर्मा का कहना है कि वह बच्चों के साथ अंदर के कमरे में सोई थी। आरोपी उनके कमरे की कुंडी लगाकर भाग गया था। सुबह जब रानी ने दरवाजा बंद पाया तो उसने अपनी मां और पिता को फोन करके बुलवाया, तब उन्होंने दरवाजा खोला। इसके बाद उन्होंने सुनील को घायल अवस्था में पाया। सुनील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news