रायपुर

छत्तीसगढ़ में 50 लाख की खेल सामग्री का टेंडर दिलाने उज्जैन में कांग्रेसी नेता से 5 लाख की ठगी
11-Feb-2022 3:36 PM
छत्तीसगढ़ में 50 लाख की खेल सामग्री का टेंडर दिलाने उज्जैन में कांग्रेसी नेता से 5 लाख की ठगी

विष्णुपुरा मार्ग उज्जैन में मामला उजागर होने के बाद जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 फरवरी।
उज्जैन के विष्णुपुरा मार्ग में रहने वाले एक कांग्रेसी नेता से रायपुर में स्पोर्ट्स सामग्री की सप्लाई का अनुबंध करके लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रायपुर में रहने वाले एक दंपत्ति ने कांग्रेसी नेता से बड़ी रकम वसूल किए है। कांग्रेसी नेता की रिपोर्ट लिखाने के बाद उज्जैन पुलिस छानबीन में जुट गई है। जल्द रायपुर आकर दंपत्ति की गिरफ्तारी हो सकती है।

लालचंद भारती उज्जैन में जिला कांग्रेस महामंत्री  है। आरोप है रायपुर में रहने वाले बाल किशोर बरवा और उनकी पत्नी कविता बरवा ने उनसे नगद पांच लाख रुपये और सैंपलिंग किट के नाम पर अलग से तीन लाख रुपये ठग लिए। लालचंद की तरफ से दर्ज बयान के मुताबिक अखिल भारतीय बरवा महासभा में दंपत्ति मिले थे। समाजिक कार्यक्रम में मिलने के दौरान बालकिशोर और उसकी पत्नी कविता ने छत्तीसगढ़ में मंत्रियों तक पहुंच होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी योजना के तहत उन्हें स्पोटर््स सामग्री दिलाने बड़ा ठेका दिला देंगे। 50 लाख रुपयों की सामग्री का ठेका दिला सकते हैं, इसके एवज में पहले 5 लाख रुपया देना होगा। दंपत्ति की बातों में आकर चेक के माध्यम से पिछले साल 4 जुलाई को भुगतान कर दिया। इसके बाद दंपत्ति ने सैंपलिंग कीट मंगवाने के बहाने 3 लाख रुपये और मंगवा लिए। बैरवा दंपत्ति ने बताया था की उनका मुस्कान कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उन्होंने काम दिलाने के बदले अपने फर्म चिराग वेंचर्स के खाते में चेक भुना लिया। इसके बाद कई महीने गुजर जाने के बाद भी कोई काम नहीं मिला। फोन में संपर्क करने के बाद दंपत्ति टालमटोल करने लगे। जब संदेह हुआ तो एक चेक दे दिया। जनवरी 2022 को जारी चेक भी बाउंस हो गया। इस तरह से दंपत्ति ने लालचंद भारती के साथ धोखाधड़ी कर ली। दंपत्ति बंटी-बबली के हाथों बड़ी ठगी की शिकायत होने पर उज्जैन पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

समाजसेवी सम्मान भी किया गया
बैरवा समाज के सामाजिक समारोह में दंपत्ति ने समाजसेवी सम्मान हासिल किया है। कांग्रेसी नेता का आरोप है, सम्मान समारोह में परिचय होने का फायदा उठाकर दंपत्ति ने उनसे रकम हड़पे। पता करने पर मालूम हुआ है, छत्तीसगढ़ में और भी कइयों से संपर्क कर दंपत्ति ने धोखाधड़ी की है। हालांकि दंपत्ति के खिलाफ फिलहाल रायपुर में कोई केस सामने नहीं आ सका है। अधिकृत तौर पर रायपुर पुलिस का कहना है बैरवा दंपत्ति के नाम पर यहां कहीं शिकायत नहीं आई है। उनकी जानकारी में फिलहाल कोई केस नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news