रायपुर

कल 11 बजे सीएम विदा करेंगे हरिचंदन को
29-Jul-2024 7:59 PM
कल 11 बजे सीएम विदा करेंगे हरिचंदन को

रायपुर, 29 जुलाई। निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन स्टाफ आज शाम विदाई देगा। और राज्य शासन की और से सीएम विष्णु देव साय की उपस्थिति में कल 11बजे  विदाई दी जाएगी। हरिंचदन 11.40 बजे राजकीय विमान से भुवनेश्वर रवाना होंगे। वहीं मनोनीत राज्यपाल रमन डेका कल शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे। उन्हें लेने परिसहाय राजकीय विमान लेकर जाएंगे। और बुधवार सुबह 10. 15बजे राजभवन के दरबार हाल में शपथ लेंगे। इस मौके पर सीएम साय सभी मंत्री,विधायक मुख्य सचिव और सभी आला अफसर रहेंगे। इस बीच निवृतमान राज्यपाल कुलाधिपति हरिचंदन से  कुलपतियों ने सौजन्य मुलाकात की। कुलपतियों ने  उनके कार्यकाल के दौरान राज्य में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों, मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार पात्रा, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर  सच्चिदानंद शुक्ला एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव शर्मा उपस्थित थे। रेडक्रॉस समिति छत्तीसगढ़ इकाई की प्रकाशित वर्ष 2023-24 की स्मारिका हरिचंदन ने विमोचन किया।समिति के सीईओ  एम.के.राउत ने संस्था के राज्य संरक्षक राज्यपाल श्री हरिचंदन के कार्यकाल के दौरान रेडक्रॉस की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  संस्था की ओर से राज्यपाल को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।   इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, सचिव डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ.एस.एन पाण्डेय एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news