रायपुर

दो सेमेस्टर की फीस एक साथ वसूली के विरोध में प्रदर्शन
29-Jul-2024 4:07 PM
दो सेमेस्टर की फीस एक साथ वसूली के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई।
  अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् के सदस्यों ने विद्यार्थियों से दो सेमेस्टर का एक साथ फीस वसूलने को विरोध में रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड टेक्नॉल्जी मंदिर हसौद में प्रदर्शन किया। 

छात्रों ने बताया कि फीस समय पर चुकाने के बाद भी विद्यार्थियों से दो सेमेस्टर का फीस एक साथ लिया जा रहा है।जबकि बहुत से विद्यार्थी स्कॉलरशिप वाले हैं और स्कॉलरशिप आने से पहले किसी भी हालत में फीस देने में असमर्थ है। फीस न देने पर. छात्रों को इंटर्नशिप सी अनुमति  नहीं देने धमकी दी जा  रही है।

एबीवीपी के प्रदेश तकनीकी प्रमुख रोहन सिन्हा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन वसूली के लिए आये दिन नए नए नियम लागू कर रहे हैं जो की छात्र / छात्रा के लिए उचित नहीं है।
कॉलेज को नैक  की  ्र+ मान्यता  मिली है और हर साल छात्रों से 1000/- लिया जा रहा है ।  कॉलेज को मिली मान्यता का भुगतान छात्र क्यों करें।  इसी तरह से ट्रेनिंग प्लेसमेंट के नाम से प्रबंधन  छात्रों से 1500/- ले रहा है और इससे कुछ भी फायदा छात्राओं को नहीं हुआ है। मांग पूरी न होने पर विद्यार्थी परिषद  महाविद्यालय के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news