रायपुर

फर्जी मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन, प्रदर्शन
29-Jul-2024 7:51 PM
फर्जी मेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। एनएसयूआई जि़ला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में रायपुर में ग़ैरमान्यता प्राप्त श्रीष्टि पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने बताया डीएमलटी/बीएमएलटी पाठ्यक्रम में बीएमएलटी तथा डीएमलटी पाठ्यक्रमों  में प्रवेश दिया जा रहा है।

श्रीष्टि पैरामेडिकल महज़ 02 कमरों में सैकडो छात्र/छात्राओ को दाख़िला देकर डिग्री बाटने का काम कर रही है छात्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2-2 कमरे के इन इंस्टिट्यूट में सैकडो छात्र अध्यनरत है तथा इन छात्रो को परीक्षा दिलाने मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालय में ले जाया जाता है छात्र शिक्षा रायपुर में निम्न इंस्टिट्यूट में ग्रहण कर अपना परीक्षा मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालय में देकर वही का सर्टिफिकेट प्राप्त करते है !

अत: छत्तीसगढ़ राज्य में बीएमएलटी तथा डीएमएलटी पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु राज्य के पैरामीडिकल संस्थान से एनओसी तथा संस्थान को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना अतिआवश्यक है यदि इन दोनों की उपलब्धता संस्थान में नहीं है तो यह छात्र/ छात्राओ को फर्ज़ी डिग्री देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है , प्रशांत गोस्वामी ने डीएमई रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौप इन पर कार्यवाही की माँग की है !

प्रदर्शन में विशाल कुकरेजा, वैभव मुजेवार,प्रशांत चंद्राकर, जोंटी गिल,दिव्यांश श्रीवास्तव,आलोक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news