रायपुर

मिट्टी खदान पुराने सप्रे वार्ड में ही रखने कुम्हार कलेक्टर से मिले
29-Jul-2024 7:57 PM
मिट्टी खदान पुराने सप्रे वार्ड में ही रखने कुम्हार कलेक्टर से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। वार्ड परिसीमन में विसर्जन कुंड के पास की मिट्टी की खदान दूसरे वार्ड में अंतरित होने के विरोध में रायपुरा कुम्हार समाज ने कलेक्टर, निगमायुक्त से मिलकर पत्र सौंपा। इसमें समाज ने खदान को पुन: पुराने वार्ड में ही यथावत रखने की मांग की है।

समाज के अध्यक्ष गिरवर चक्रधारी ने इस आपत्ति पत्र में कहा कि वार्ड क्र.-69 में  लगभग 350 कुम्हार परिवार निवासरत् हैं, जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन मिट्टी के बर्तन बनाना है। इसके लिए कुम्हार परिवारों को मिट्टी मिलने का एकमात्र स्थान वार्ड स्थित विसर्जन कुण्ड के पास मिट्टी खदान है, जो विगत कई दशकों से इसी खदान पर ही आश्रित हैं जो वर्तमान परिसीमन पश्चात् वार्ड क्र-70 संत रविदास वार्ड, सरोना में शामिल किया जा रहा है। इससे कुम्हारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ेंं  मिट्टी खदान को वार्ड क्रमांक 69 माधव राव सप्रे वार्ड, रायपुरा में यथावत् रखा जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news