रायपुर

नौकरी लगाने करोड़ों वसूले पूर्व सरपंच समेत 3 गिरफ्तार
11-Feb-2022 5:21 PM
नौकरी लगाने करोड़ों वसूले पूर्व सरपंच समेत 3  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  11 फरवरी।
  रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर नौकरी का झांसा देने वाले पिता-पुत्र समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोमल सिंह महा नदिया, बेटे प्रकाश महा नदियां और उसके एक साथी सूरमपल्ली निवासी उरकुरा रायपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है 3 लोगों ने मिलकर प्रदेश के तमाम बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए की ठगी की। सिविल लाइन थाना में 3 लाख ठगने के मामले में शिकायत हुई थी जिसके बाद जांच शुरू होने पर और भी सैकड़ों लोगों से पैसा वसूलने का खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी कोमल सिंह महा नदियां और उसके बेटे प्रकाश महा नदियां दोनों बेरोजगारों की तलाश करते थे। सुप्रीम कोर्ट रेलवे छत्तीसगढ़ शासन और तमाम सरकारी उपक्रमों में नौकरी का भरोसा देते थे। इस एवज में पिता-पुत्र ने मिलकर अपने सहयोगी सूरमपल्ली के साथ लाखों रुपए की कमाई की। अग्रिम राशि के रूप में लाखों रुपए के चेक तक भुना लिया।

जब लंबा वक्त गुजर गया और संपर्क करने वालों को नौकरी नहीं मिली तब इस मामले में प्रार्थी बारी बारी से पुलिस थाना पहुंचे। सिविल लाइंस थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कोमल सिंह महा नदिया सरपंच की भूमिका में बेरोजगारों का भरोसा जीत कर उनसे उगाही करता था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news