रायपुर

पूर्व सांसद चंदूलाल ने महानदी की सफाई व अन्य समस्याओं से ताम्रध्वज को कराया अवगत
13-Feb-2022 5:25 PM
पूर्व सांसद चंदूलाल ने महानदी की सफाई व अन्य समस्याओं से ताम्रध्वज को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 फरवरी।
राजिम माघी पुन्नी मेला का निरीक्षण करने पहुंचे गृह, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने एक लिखित ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं राजिम माघी पुन्नी मेला को व्यवस्थित करने की मांग की है।

पूर्व सांसद ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि त्रिवेणी संगम पैरी, सोंढ़ूर एवं महानदी में उगे हुए घास, गाद एवं अन्य कचरा नदी में भरा पड़ा है। महानदी की स्वच्छता को बनाये रखने उसकी सफाई जरुरी है। पं. सुंदरलाल शर्मा चौक से गरियाबंद रोड एवं फिंगेश्वर रोड में डिवाइडर तथा शिवाजी चैक से पोखरा रोड तक रोड डिवाइडर की स्वीकृति, फिंगेश्वर रोड में निर्माणधीन नाली की गुणवत्ता में सुधार एवं फिंगेश्वर से पथर्रा रोड की मरम्मत में अनियमितता में सुधार के संबंध में ज्ञापन में लिखा है।

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने उपरोक्त कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news