गरियाबंद

पुन्नी मेला के दौरान शराब दुकान बंद ,आम आदमी पार्टी ने किया स्वागत
16-Feb-2022 4:19 PM
पुन्नी मेला के दौरान शराब दुकान बंद ,आम आदमी पार्टी ने किया स्वागत

राजिम माघी पुन्नी मेला धर्म और आस्था का प्रतीक - मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 फरवरी। 
माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक मांस मदिरा बंद होने के आदेश जारी होने से आप आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला धर्म और आस्था का प्रतीक है। जिसके कारण यहां पर 15 दिनों तक लगातार धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर भगवान श्री राजीवलोचन और श्री कुलेश्वर नाथ महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ लेते हैं। वहीं मेले के दौरान प्रतिवर्ष नगर की जनता एवं सामाजिक संगठन द्वारा आसपास के शराब एवं मांस दुकानों को बंद करने की मांग की जाती रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा भी शराब एवं मांस दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था और शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए क्षेत्र के 6 शराब दुकानों को मेले के दौरान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए जनता की ओर से आम आदमी पार्टी ने भूपेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अवसर पर आप नेता मोहन चक्रधारी के अलावा खोमेश सिन्हा, जितेन्द्र बांसवार, राज यादव, संजू चक्रधारी, दीपक कुमार, हेमकुमार, सनत कुमार, विजय कुमार, तिजेश कुमार, संजय, टीकम चंद साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news