गरियाबंद

शिक्षा और राष्ट्र सेवा जीवन का लक्ष्य हो-गोकुल
17-Feb-2022 4:43 PM
शिक्षा और राष्ट्र सेवा जीवन का लक्ष्य हो-गोकुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 फरवरी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरापाली महासमुंद में  विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका विषय था परीक्षा में लेखन तथा तनाव प्रबंधन।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता आईएसबीएम विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक गोकुल प्रसाद साहू थे। अपने उद्बबोधन मे कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के समय दबाव महसूस न करें। परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र मिलते ही उसे धैर्यपूर्वक पढ़ें तत्पश्चात जो प्रश्न कठिन लगे उसे पहले हल करें। कोशिश करें कि प्रश्नों को निर्धारित क्रम पर ही हल करें।थकान महसूस हो तो पानी पीते रहे, विद्यार्थी स्वयं का पानी बॉटल रखें साथ ही साथ आवश्यक स्टेशनरी सामान भी लेकर जाए, जिससे हमें किसी से मांगने की आवश्यकता न पढे।

समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों को हल करें ताकि सभी प्रश्नों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सके। मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार साहू ने बताया कि प्रो. गोकुल प्रसाद साहू, एनसीसी अधिकारी तो विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रबंधन के साथ-साथ सेना के बारे में भी जानना चाहा।

कार्यशाला में अनेक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्नों पुछे जैसे- परीक्षा में कैसे ध्यान केंद्रित करें, इसके योग और निरोग जरूरी हैं। विद्यार्थी दैनिक जीवन में क्रियाकलापों का समय निर्धारित कर सभी कार्य समय पर करें, पढ़ाई के साथ ही साथ नींद और संतुलित भोजन भी जरूरी हैं।

विद्यार्थियों ने एनसीसी के बारे में भी पुछे तो बताया गया कि एनसीसी सेना की प्रथम पाठशाला हैं, सेना की तरह ही कठिन प्रशिक्षण दिया जाता हैं। विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री विजय कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया।कार्यशाला के सफल आयोजन में मो.शाबीर कुरैशी एवं वरुण साहू की भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news