राजनांदगांव

जिपं अध्यक्ष ने अफसरों को लगाई फटकार
25-Feb-2022 4:00 PM
जिपं अध्यक्ष ने अफसरों को लगाई फटकार

कहा-पाईप की क्वालिटी हो बेहतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष व सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं को लेकर हंगामा करते अधिकारियों की जमकर खिंचाई की।

बैठक में जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नल जल योजना की पाईप की क्वालिटी पर सवाल उठाते अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने कहा कि पाईप की गुणवत्ता पर ध्यान दें। उन्होंने कांग्रेस सरकार को कोसते कहा कि किसानों की हितैषी होने की ढोंग करने वाली सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है।

उन्होंने कहा कि रबी फसलों के लिए उचित समय मे खाद नहीं मिलना, किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, ये सरासर अनुचित है। कृषि विभाग को सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिया और खाद की कालाबाजारी को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की।
बैठक में उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, इंदुमती साहू, प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, घम्मन साहू, अशोक देवांगन, अरुण यादव,  महेंद्र यादव, रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति साहू, कांति भंडारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी, किरण वैष्णव सहित अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news