राजनांदगांव

दो माह से सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 पकड़ाए
13-Jun-2024 8:49 PM
दो माह से सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 पकड़ाए

महाराष्ट्र में भी चोरी की घटना में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जून। जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में पिछले दो माह से सूने मकानों में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। चोरों ने डोंगरगढ़ शहर के अलावा आसपास के गांवों में काफी उपद्रव मचाया। आखिरकार पुलिस ने दो युवकों को धरदबोचा। आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र के गोंदिया समेत अन्य क्षेत्रों में चोरी करने की जानकारी सामने आई है। चोरों ने 2 माह के भीतर 40 लाख रुपए के सामानों की चोरी की।

मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के रहने वाले  गोपाल देवांगन उर्फ चोरू उर्फ डिस्कवर और विक्की सोलंकी नागपुर के नजदीक नागपुर के बुट्टीबोरी के रहने वाले हैं। गोपाल देवांगन हाल-फिलहाल भिलाई और विक्की सोलंकी डोंगरगढ़ के कालकापारा में अस्थाई रूप से निवासरत है। दोनों ने 17 अ्रैल से लेकर 27 मई के बीच कई चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों चोरों ने 17 अप्रैल को कलकसा निवसी राधेश्याम सूर्यवंशी के घर से 70 हजार रुपए के सामान पार कर दिए। वहीं डोंगरगढ़ शहर के इंदिरा नगर में संगीता करसे के घर 27 मई को 29 हजार की चोरी की।

इस तरह आरोपियों ने सोने-चांदी के गहने, नगदी समेत मोटर साइकिल को पार किया। साथ ही आरोपियों ने तुमड़ीबोड़, सुकुलदैहान, ठेलकाडीह, महाराष्ट्र के गोंदिया, तिरोड़ा, आमगांव के सूने मकानों में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news