राजनांदगांव

बकरा चोर गिरोह पकड़ाया, अलग-अलग जिलों में घूमकर करते थे चोरी
13-Jun-2024 8:45 PM
बकरा चोर गिरोह पकड़ाया, अलग-अलग जिलों में घूमकर करते थे चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जून। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आटो वाहन घूम-घूमकर बकरा चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए बकरा, सब्बल और आटो को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार चिखली निवासी प्रार्थी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 12 जून को रात्रि में खाना खाकर सो रहे थे। बकरे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उठकर देखा तो टीन झोपड़ी का ताला तोडक़र झोपड़ी में रखे बकरा को तीन व्यक्ति आटो वाहन में भर रहे थे। घर वालों और आसपास के लोगों को आवाज दिया। उसी दौरान तीनों व्यक्ति आटो वाहन में बकरा को भरकर चोरी कर भाग रहे थे। सूचना पर तत्काल धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी स्टॉफ मौके पर पहुंचकर आम जनता के सहयोग से बकरा चोरी कर भाग रहे तीनों व्यक्ति को आटो सहित पकड़ा गया। आरोपी मोहम्मद सफी (49), वेंकेटेश स्वामी (49) और राकेश गोस्वामी (34) तीनों रूआबांधा भिलाई सेक्टर 6 जिला दुर्ग को पकडक़र आटो वाहन से तीन बकरा और ताला तोडऩे में प्रयुक्त सब्बल व ऑटो को जब्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर ताला तोडक़र बकरा चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही आसपास के जिला दुर्ग, बालोद, बेमेतरा व अन्य क्षेत्रों में रात और दिन में घूम-घूमकर बकरा चोरी करना बताया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर 457, 380, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल में दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news