सरगुजा

मंत्री अमरजीत के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल
29-Mar-2022 8:19 PM
मंत्री अमरजीत के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 मार्च।
सरस्वती सायकल योजना के तहत खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज कन्या स्कूल बतौली की कक्षा 9वीं की 30 छात्राओं को साइकिल वितरित किया।

उन्होंने बताया कि सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाना है। इस बार सरगुजा जिले में 5543 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। पहले जब छात्राएं आठवीं पास कर लेती थी तो उन्हें हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई पूरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए इस योजना के तहत छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करा दी जाती है जिससे वह साइकिल की मदद से दूर स्थित हाई स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप जारी रख सकती हैं।

खाद्य मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे भी खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने खाद्य मंत्री के साथ जमकर सेल्फी ली. मंत्री अमरजीत भगत भी स्कूली बच्चों को अपने बीच पाकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हें भी आपने बचपन के स्कूल के दिनों की याद आ गई।

उन्होंने बच्चों के साथ काफी लंबी चर्चा की और अपने स्कूल के बारे में भी बताया इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news