सरगुजा

सीसी सडक़ निर्माण अधूरा, माह भर से खोदकर छोड़ा
30-Mar-2022 8:43 PM
सीसी सडक़ निर्माण अधूरा, माह भर से खोदकर छोड़ा

क्षेत्रवासियों-कारोबारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 30 मार्च।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत लखनपुर से बंधा, कटीन्दा कुन्नी पहुंच मार्ग के नगरीय क्षेत्र सडक़ को एक माह से खोदकर छोडऩे से क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर घटिया सीसी सडक़ निर्माण से बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं। लखनपुरवासियों तथा व्यापारियों ने चेतावनी दी कि काम जल्द से जल्द अगर काम प्रारंभ नहीं किया जाता है और गुणवत्तायुक्त सडक़ निर्माण नहीं किया जाएगा तो सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन और चक्काजाम किया जाएगा।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत मुख्य मार्ग एनएच लखनपुर से बंधा से होते हुए कटीन्दा कुन्नी पहुंच मार्ग सीसी सडक़ और डामर युक्त (काली सडक़)का निर्माण किया जाना था। आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा बंधा के ऊपर करमपाठ घाट पर गुणवत्ताविहीन सीसी सडक़ निर्माण किया गया है। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर जांच दल के द्वारा निरीक्षण के दौरान सीसी सडक़ गुणवत्ताविहीन पाया गया था, सीसी सडक़ उखाडऩे के निर्देश भी ठेकेदार को दिए गए हंै।

वहीं पीएमजीएसवाई के तहत लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रारंभ होकर साप्ताहिक बाजार नगरीय क्षेत्र में उक्त ठेकेदार के द्वारा सीसी सडक़ निर्माण आधा अधूरा किया गया है। आधे-अधूरे सडक़ निर्माण खोदकर छोडऩे के कारण कारोबारियों का व्यवसाय काफी दिनों से प्रभावित हो रहा है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश  है।

व्यापारी फुल कुमार अग्रवाल सहित सभी व्यापारियों के द्वारा इसका विरोध भी किया गया था, परंतु ठेकेदार की मनमानी रवैया के कारण लोग हलाकान एवं परेशान हो रहे हैं तथा गुणवत्ताविहीन सडक़ निर्माण का विरोध भी व्यवसायियों के द्वारा किया जा चुका है।

गौरतलब है कि इस सडक़ मार्ग से प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। आधे अधूरे सडक़ निर्माण से दूरदराज से आए व्यापारियों-दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा 1 माह से भी ऊपर होने के उपरांत सडक़ आधा अधूरा खोदकर छोडऩे से परेशानी उत्पन्न हो रही है।

सडक़ निर्माण कंपनी द्वारा डामरी करण के दौरान ग्राम बंधा में पंचायत के द्वारा बनाया गया पुलिया को भी तोड़ दिया गया है, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी बनवाया नही जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच सीता राम ने इस संबंध में बताया कि पुलिया को लेकर कई बार विभाग के कर्मचारियों को मौखिक शिकायत किया गया है, परंतु कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया है। सडक़ को उखाड़ कर नए सिरे से नहीं बनाया जाता है तो ग्रामवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, साथ ही पुलिया का भी निर्माण पुन: करने की ठेकेदार से मांग की है।

लखनपुरवासियों तथा व्यापारियों ने चेतावनी दी कि काम जल्द से जल्द अगर काम प्रारंभ नहीं किया जाता है और गुणवत्तायुक्त सडक़ निर्माण नहीं किया जाएगा तो सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन और चक्काजाम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news