सरगुजा

पहले ही शो से छा गए जादूगर सिकंदर, दर्शकों के सिर चढक़र बोला जादू
30-Mar-2022 9:20 PM
पहले ही शो से छा गए जादूगर सिकंदर, दर्शकों के सिर चढक़र बोला जादू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,30 मार्च।
मंगलवार शाम को कंपनी बाज़ार के पास स्थित सरगुजा सदन ऐसे चमक रहा था, जैसे देश का कोई शाही समारोह हो रहा हो, लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। आधुनिकतम लाइटिंग सम्मोहन बिखेर था, हां, वह शाही समारोह ही था विश्व प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर के शो का, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी और पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी और मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने जैसे ही दीप जलाकर किया, प्रेक्षागृह तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजने लगा। जादूगर सिकंदर ने अपने जादू से पुष्पाहार पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया।

श्री टिन्नी ने जादूगर सिकंदर के वर्षों की त्याग, तपस्या,कला साधना, विज्ञान के प्रचार-प्रसार और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की सराहना की। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान पर आधारित ऐसे कार्यक्रमों की बहुत कमी है, इसलिए इसे जरूर देखे और कलाकार को प्रोत्साहित करें।

तालियों की आवाज बंद होते ही हॉल में जादुई आवाजें गूंजने लगी, आवाज और प्रकाश के सम्मोहन से लोग पल भर में मोहित हो गए, तभी पुन: अचानक नए वेष में प्रकट हुए जादूगर सिकंदर और शुरू हो गया शोमैन द्वारा अतिथियों, मीडिया कर्मियों और दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर।

 पल-पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस में जादूगर का मंच पर आना। कभी लडक़ी को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लडक़ी को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। सलीम अनारकली पर आधारित जादुई प्रहसन पर खूब ठहाके लगे तो अफ्रीकी मैजिक यानि विशालकाय डायनासोर को मंच पर दहाड़ते देख कर तो ऐसा लगा कि खुली आंखों से सपना देख रहे हो।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा। कल से यहां ऐसे ही अचरज में डाल देने वाले दो शो संध्या 4 बजे और 7 बजे से दिखाए जाएंगे, जबकि रविवार को तीन शो 1 बजे 4 बजे और 7 बजे से होगा। जिसका टिकट हॉल पर सुबह 11 बजे से मिला करेगा। एडवांस में भी काउंटर से प्रीमियम टिकट उपलब्ध होगा। यह जानकारी शो प्रबंधक आर पी सिंह और मदन भारती ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news