सरगुजा

16 लाख की ब्राउन शुगर संग झारखंड का एक बंदी
31-Mar-2022 7:54 PM
16 लाख की ब्राउन शुगर संग झारखंड का एक बंदी

सरगुजा पुलिस ने की नशे के खिलाफ 10 दिन में 4 बड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,31 मार्च।
सरगुजा पुलिस ने 16 लाख की ब्राउन शुगर के साथ झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसायकल में ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू कुमार चन्द्रवंशी (25 वर्ष) नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 81.10 ग्राम कीमत करीब 16 लाख रूपये का जब्त किया गया है। प्रकरण में 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

इसी क्रम में पूर्व में थाना बतौली और कोतवाली अम्बिकापुर में 21 मार्च एवं 23 मार्च को क्रमश: आरोपी छोटु व राहुल गुप्ता से नशीली कफ सिरप बरामद कर जेल भेजा गया है। गत 28 मार्च को नशीली कफ सिरप में मुख्य सरगना अतिकुर रहमान निवासी गढ़वा झारखण्ड केजीएन मेडिकल एंजेसी संचालक जो नशीली कफ सिरप का विक्रय सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में करता था, जिसे 125 नग कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

29 मार्च को राजकिशोर गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर व नाबालिग के कब्जे से ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम किमत करीब 5 लाख रूपये का जब्त कर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news