सरगुजा

एनएसयूआई ने बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
31-Mar-2022 8:02 PM
एनएसयूआई ने बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकपुर, 31 मार्च।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों के साथ बेतहाशा महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में कार और मोटरसायकिल को धकेल कर कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया।

हिमांशु जायसवाल ने बताया कि आज इस महंगाई से आम जनमानस को बहुत तकलीफ है। रोज उपयोग होने वाले समान के दाम बढ़ रहे हैं, छात्रों पर भी इसका असर पड़ा है। दूर से आने वाले छात्रों का किराया ओर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। इस महंगाई से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। चुनाव तक जुमला देने में माहिर मोदी सरकार को आम जनता से कोई मतलब नहीं है।

आशीष जायसवाल ने बताया कि उत्तरप्रदेश चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार वृद्धि हो रही है, जो दर्शाता है कि चुनाव से केंद्र सरकार को मतलब है, आम जनता से कुछ नहीं। अगर ये कम नहीं हुआ, तब आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम में हिमांशु जयसवाल, आशीष जायसवाल, आकाश यादव, धीरज गुप्ता, अभिषेक सोनी, ऋ षभ ,अंकित, अभिषेक,  सरिता, सोनी, नताशा, रोमी, साक्षी, आँचल, सोमा, रजत, क्षितिज, आयुष आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news