सरगुजा

जिपं कार्यालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
31-Mar-2022 8:06 PM
जिपं कार्यालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,31 मार्च।
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह द्वारा आज जिला पंचायत कार्यालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए, जिसमें मुख्य रूप से जिला स्तर पर संचालित गौठानो में जो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है जिससे रीपा के नाम से भी जाना जाता हैं उसकी विस्तृत समीक्षा की गई जिसके तहत यह तय किया गया कि हर विकासखण्ड में कम से कम चार ऐसे मॉडल गौठान संचालित हो जिसमें आजीविका संवर्धन के कार्यों पर जोर दिया जाए। प्रत्येक गौठान में तीन समूहों का चिन्हाकन करके गौठानो में अजीविका संवर्द्धन गतिविधि प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

नए रीपा की एक्टिविटी जैसे प्लास्टिक बोतल का निर्माण, अनाजों की प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग जैसे सरसों की ब्रांडिंग चावल का ब्रांडिंग और दालों का ब्रांडिंग इसके अलावा चाक र्निर्माण और बटेर पालन को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ ही आज की मीटिंग में गौठानो में बागवानी को नियमित रूप से संचालित किया जाए।विशेषकर मॉडल गौठानो और अन्य स्थानों में बागवानी करने के लिए कार्ययोजना बनाकर सात दिवस के भीतर पूरा करने के लिए भी निर्देश दिया गया, इसके लिए उद्यानिकी विभाग से एक नोडल अधिकारी बनाने और गौठानो में बागवानी गतिविधि नियमित करने के निर्देश दिए गए।

गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों तक तत्काल पहुचाने के निर्देश दिए गए समितियों में भंडारित वर्मी कंपोस्ट को तत्काल किसानों तक आज ही वितरित करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला मुख्यालय में संचालित सी मार्ट की गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई जिसके तहत जिले के विभिन्न गौठानो में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित सभी सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से सी मार्ट तक पहुंचाने उसकी ब्रांडिंग करने और उसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए।

इस बैठक में एन आर एल एम विभाग के सभी डीपीएम कृषि विभाग, मनरेगा, उद्यानिकी विभाग एवं सहकारी समिति के आला अधिकारी एवं बायोटेक लैब के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news