सरगुजा

जन आवश्यकताओं के समाधान के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
31-Mar-2022 8:15 PM
जन आवश्यकताओं के समाधान के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 मार्च।
जिला सहकारिता प्रकोष्ठ सरगुजा एवं जन अधिकार परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सामने आए वार्डवासियों की मांग व आवश्यकताओं को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, जनाधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, इश्तियाक खान ने बुधवार को सरगुजा कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए मांग पूरी करने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि लरंग साय वार्ड क्रमांक 23 में पहुँच मार्ग निर्माण, प्रदीप सोनी के घर से शिवलाल के घर तक लगभग 400 मीटर पहुँच मार्ग निर्माण, जयलाल के घर से महेश के घर तक 200 मीटर 3 नाली निर्माण, प्रदीप सोनी के घर से अजय राजवाड़े के घर तक 500 मीटर।नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत सर्वेक्षित 35 हितग्राहियों को नियमानुसार पट्टा वितरण किया जाए।पहुँच मार्ग ताज के घर से जेबा नूरानी के घर तक स्टोन डस्ट डालने हेतू, 200 मीटर 3 नाली निर्माण नौशाद बाबा के घर से मदरसा तक,150 मीटर एवं सी सी रोड 25 मीटर।

मझली पीढ़ तालाब में शौचालय के पानी से तालाब प्रदूषित हो रहा है,कार श्रृंगार के बगल से नाली निर्माण करवाया जाए।अब्दुल हमीद वार्ड 41 में पहुँच मार्ग सलाम के घर से अजहर के घर तक 150 मीटर।वार्ड क्रमांक 22 में दीपक जायसवाल के घर से मंदिर तक नाला ढकने का काम 150 मीटर।

वार्ड क्रमांक 23 में सतीश गुप्ता के घर से नहर किनारे होते हुए पुल तक नाली निर्माण 400 मीटर।सुंदर चौधरी के घर से पुराना पानी टंकी तक नाली निर्माण लगभग 200 मीटर। मुस्ताक के घर से बिनोद माणिकपूरी के घर तक सडक़ एवम नाली निर्माण 150 मीटर । 4 रामगुडन यादव के घर से गंगा जयसवाल के घर तक 180 मीटर नाली निर्माण।बबुल्ला शेख के घर से नहर किनारे तक 120 मीटर सडक़ एवम नाली निर्माण । 6 राजू अंसारी के घर से हसन के घर तक 120 मीटर सडक़ निर्माण।मिना नागेश के घर से मस्जिद तक 200 मीटर सडक़ एवम नाली निर्माण करवाया जाने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news