सरगुजा

चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 को पुलिस ने पकड़ा
01-Apr-2022 8:50 PM
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 को पुलिस ने पकड़ा

एक देशी रिवाल्वर, लोहे का तलवार, नुकिला सब्बल व रुपए जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 अप्रैल।
अंबिकापुर नगर के मनीष ड्रेसेस व अनिल बर्तन दुकान में रोशन दानी तोड़ चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में अंबिकापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सभी आरोपी झारखंड राज्य के राजमहल, जिला साहेबगंज के हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी रिवाल्वर, एक लोहे का तलवार, दो लोहे का नुकिला सब्बल, एक प्लास व अन्य चोरी डकैती में उपयोग किया जाने वाला सामान जप्त किया गया। इसके पूर्व यह गिरोह खरसीया रोड के रितेश अग्रवाल के दुकान में व अन्य जगहो पर चोरी करना बतायें।

मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को सरगुजा एसपी अमित तुकाराम काम्बले ने बताया कि अम्बिकापुर शहर में हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठीत कर पतासाजी करने बावत निर्देशित किया गया है। गठीत टीम के द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर व हिस्ट्रीशिटर, निगरानी बदमाश व संदिग्धों से लगातार पुछताछ किया जा रहा था।इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा नवागढ फायरिंग रेंज के तरफ पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्ति लुकने छिपने व भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि शहर में अमित रेडियों ब्रम्हपारा अम्बिकापुर के दुकान में चोरी डकैती करने की योजना बनाकर निकले थे।

पकड़े गए आरोपियों में जिम्मेदार शेख (35), असगर शेख (18), असलम शेख (42), आलम शेख (45), मजबुर शेख (50) सभी निवासी राजमहल मोजबानीचक थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड बताये।

आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, एक लोहे का तलवार, दो लोहे का नुकिला सब्बल, एक प्लास व अन्य चोरी डकैती में उपयोग किया जाने वाला सामान जप्त किया गया। आरोपियों से पुछताछ किया जो अपने कथन में अम्बिकापुर शहर में स्कुल रोड के कपडा दुकान मनीष ड्रेसेस व अनिल बर्तन दुकान व खरसीया रोड के रितेश अग्रवाल के दुकान में अन्य जगहो पर चोरी करना बतायें।आरोपियों के कब्जे से नगद 13 हजार के नोट, 12 हजार के सिक्के व 09 नग चांदी का सिक्का कुल रकम 30 हजार बरामद किया गया है।

11 हजार ईनाम देने की घोषणा
अमित रेडियों के संचालक अमित गोयल के द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुये नगद 11000 रूपये ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। थाना कोतवाली के पूर्व में कायम चोरी के प्रकरण जिनमें आरोपियों के द्वारा चोरी करना कबलु किया गया है।इससे पूर्व में भी थाना अम्बिकापुर अंतर्गत चोरी के प्रकरण में आरोपी गोधु उर्फ रूपसाय यादव व संजय भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में शामिल निरीक्षक भारद्धाज सिंह, विदयाभुषण भारद्वाज प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, रामनरेश गुप्ता डाकेश्वर सिंह, सउनि भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, सुधीर सिंह, अजय पाण्डेय, सरके खेस, मंटु गुप्ता, राकेश शर्मा, कुन्दन सिंह, जयदीप सिंह, शिव राजवाडे, विकास सिंह, विमल कुमार, साहबाज अंसारी, अमित विश्वकर्मा इदरिश खान, वृजेश राय, अंशुल शर्मा व सायबर सेल की टीम इत्यादि सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news