सरगुजा

बिना कार्य पूर्ण किये 100 करोड़ का भुगतान, कंपनी के रफूचक्कर होने की आशंका
01-Apr-2022 9:11 PM
बिना कार्य पूर्ण किये 100 करोड़ का भुगतान, कंपनी के रफूचक्कर होने की आशंका

 मिशन अमृत योजना में अनियमितता व जांच की
मांग को लेकर पार्षद ने कलेक्टर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 अप्रैल।
अंबिकापुर नगर निगम के पार्षद आलोक दुबे ने अमृत मिशन योजना अंतर्गत अंबिकापुर जल आवर्धन योजना में भारी अनियमितता को लेकर सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखा है।पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2017 में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 106 करोड़ की योजना जल आपूर्ति हेतु स्वीकृत हुई थी। जिसकी निविदा तेजस कंस्ट्रक्सन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर पुणे को प्राप्त हुई थी। निविदा पूर्ण होने की तिथि दिसंबर 2019 थी किन्तु निविदा पूर्ण होने की अवधि बीत जाने के बाद भी मार्च 2022 तक कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

अभी नगर निगम क्षेत्र में गर्मी की शुरुवात हुई है, अभी से शहर में आधे से अधिक क्षेत्र में पानी की समस्या होने लगी है। कंपनी के द्वारा पुरे शहर में 225 किलोमीटर लम्बाई की नई पाइपलाइन डाली गई है। उसके बाद भी पानी का किल्लत होना जाँच का विषय है। कंपनी के द्वारा वादा किया गया था कि अमृत मिशन की नयी योजना से नई पाइपलाइन के द्वारा नया कनेक्शन लेंगे उनको 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी।इस प्रत्याशा में नागरिकों ने कंपनी के झांसे मे आकार करीब 10,000 नए जल कनेक्शन ले लिए एवं पहले से ही शहर में 28,000 नल कनेक्शन है।

पूरी योजना शहर के जनता के साथ धोखा है और कंपनी योजना के लिए स्वीकृत 106 करोड़ की राशि में पुणे के कंपनी द्वारा 102 करोड़ का भुगतान लिया जा चूका है और आनन-फानन में विभाग की मिलीभगत से बिना कार्य पूर्ण किये लगभग 100 करोड़ की राशि प्राप्त कर लिया है जो कि नियम विरुद्ध है जबकि इसके कार्य का मूल्यांकन संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है और ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी द्वारा बिना कार्य को पूर्ण किये रफूचक्कर हो सकते है। श्री दुबे ने अमृत मिशन जल जीवन के कार्य की जाँच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news