सरगुजा

सरगुजा सदन का ठेका समाप्त होने के बाद भी भवन दिया किराया में
01-Apr-2022 9:16 PM
सरगुजा सदन का ठेका समाप्त होने के बाद भी भवन दिया किराया में

निगम ने अपने कब्जे में लिया भवन, जादूगर शो को बंद करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 अप्रैल।
अंबिकापुर नगर निगम का सरगुजा सदन जिसका ठेका समाप्त होने व वार्षिक किराया जमा नहीं करने के बाद भी एक जादूगर शो वाले को भवन बिना निगम के अनुमति के किराया में दे देने के मामले में शिकायत के बाद निगम आयुक्त के निर्देश में निगम की टीम ने कार्रवाई की है।

शुक्रवार को निगम की टीम ने सबसे पहले सरगुजा सदन पहुंच भवन को अपने अंदर में लिया, इसके पश्चात वहां संचालित जादूगर शो को तत्काल बंद करने व अनुमति लेने के लिए आवेदन करने की बात कही है।
इस मामले को लेकर पार्षद आलोक दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब आयुक्त नगर निगम अंबिकापुर ने 24 मार्च 2022 को सरगुजा सदन को ठेका में लेने वाली ठेकेदार परवीन जहां को अंतिम नोटिस देकर 31 मार्च 2022 को भवन खाली करने का निर्देश दे दिया था तो इसके बाद भी परवीन जहां द्वारा इस भवन को नियमों को ताक पर रखकर एक जादूगर शो वाले से मोटी रकम लेकर किराया में देने की मामले की पूरी जांच हो और जांच के बाद उनके ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे।

नगर निगम द्वारा उक्त ठेकेदार के नोटिस जारी कर कहा गया कि निगम स्वामित्व के कंपनी बाजार स्थित सरगुजा सदन का वार्षिक किराया जमा नही करने पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन करने के कारण आपका अनुबंध दिनांक 26 नवम्बर 2011 को तत्काल प्रभाव से निरस्त / समाप्त कर सरगुजा सदन भवन को 15 दिवस के भीतर खाली करके उसका खाली कब्जा निर्धारित समयावधि में शान्तिपूर्वक नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को सौंपे जाने हेतु सूचित किया गया था किन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक कब्जा निगम को नहीं सौंपा गया है। अपील समिति की बैठक गत 13 जुलाई 2021 के द्वारा आपको उपरोक्त भवन का समस्त बकाया किराया वित्तीय वर्ष 2021-22 31 मार्च 2022 तक जमा किये जाने आदेश पारित किया गया है।

ठेकेदार को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि निष्पादित अनुबंध गत 26 नवम्बर 2021 की अवधि 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है। उक्त भवन का दिनांक 1 अप्रैल 2022 से किसी भी प्रकार का आरक्षण ना करें तथा दिनांक 31मार्च 2022 को भवन का भौतिक कब्जा निगम को सौंपे अन्यथा निगम द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए यथा स्थिति में भवन को अपने कब्जे में ले लिया जायेगा, जिससे उत्पन्न क्षति तथा सम्पूर्ण हर्जे खर्चे के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस नोटिस के बावजूद ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से भवन को एक जादूगर को किराया में दे दिया गया जिसके बाद निगम आयुक्त ने अपनी टीम भेजकर कार्रवाई करते हुए भवन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं जादूगर शो को बंद करने व पुन: आवेदन करने के लिए कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news