रायगढ़

पार्षद संजना मामले में पत्रकार अमित पाण्डेय गिरफ्तार, जेल दाखिल
02-Apr-2022 4:34 PM
पार्षद संजना मामले में पत्रकार अमित पाण्डेय गिरफ्तार, जेल दाखिल

सुसाईट नोट मिलने के बाद आरोपी पर धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 अप्रैल। शहर की कांग्रेस की तेजतर्रार महिला पार्षद संजना शर्मा के आत्महत्या मामले में पुलिस ने वेब पोर्टल के एक पत्रकार अमित पांडेय को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां जेएमएफसी कोर्ट ने  पाण्डेय को रिमांड पर जेल भेज दिया है। चक्रधर नगर टीआई अभिनव कांत सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है।

इस मामले में शुक्रवार को एसपी अभिषेक मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कल हमें सूचना मिली थी कि पार्षद संजना शर्मा ने जहर सेवन कर सुसाइड कर लिया है जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद हमने मामले को सुसाइड केस मानते हुए उनके घर की जांच की गई, जहां एक लेटर मिला है, जिसमें एक पत्रकार का नाम का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि मैं इससे बहुत ज्यादा परेशान हूं, मेरे खिलाफ आक्रामक और मनगणत खबरें चलाया करता है। साथ ही सोशल मीडिया में भी मेरे बारे में पोस्ट किया करता है।

संजना शर्मा ने ये भी लिखा था कि यदि मैं भविष्य में खुद को नुकसान पहुंचाती हूं या मेरे साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार वह होगा। उसी लेटर को बेस बनाकर केस दर्ज किया गया है और उसमें गिरफ्तारी की गई है, अभी एक ही नाम सामने आये हैं और मामले की जांच जारी है, लेटर को हैंडराइटिंग की मिलान के लिए भेजा जाएगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है मामले में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।

विदित रहे कि वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद संजना शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के लिए संजना शर्मा के घर पहुंची पुलिस को एक लेटर मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए कल देर शाम पत्रकार अमित पाण्डेय को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news