रायगढ़

जर्जर सडक़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, चक्काजाम कर बैठे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर
03-Apr-2022 5:54 PM
जर्जर सडक़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, चक्काजाम कर बैठे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

ग्रामीण बोले- मिल रहा केवल आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 अप्रैल। औद्योगिक नगरी रायगढ़ के तमनार ब्लाक में लोगों की समस्याएं कम होती नहीं दिख रही है। कल जहां लिबरा के ग्रामीणों के द्वारा फ्लाई एस की समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था, तो आज जर्जर सडक़ की समस्या को लेकर गारे गांव के लोग सडक़ पर उतर आए है। ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है। जिससे सडक़ के दोनों किनारों में गाडिय़ों की लंबी कतारें लगी हुई है।

देखा जाए तो लोगों की मांग जायज है। क्योंकि हुंकराडिपा चैक से मिलूपारा तक की सडक़ पूरी तरह से उखड़ चुकी है। घुटने भर के गड्ढे बन चुके हैं। कहा जाए तो यह सडक़ गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिसके कारण हर दूसरे दिन किसी न किसी घर का चिराग बुझ रहा है। जिसकी वजह खराब सडक़ ही है। आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटना से लोग अब भयभीत है। क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों के सामने परिचित को यमराज बनकर दौड़ रहे गाडिय़ों के खूनी पहियों में दबते हुए देखा है।

इन्हीं समस्याओं के कारण सुबह से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। समझाइश का दौर भी जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सडक़ नहीं बनती है तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news