रायगढ़

बैंक मैनेजर बताकर ग्रामीण से 75 हजार का ऑनलाइन ठगी
04-Apr-2022 6:48 PM
बैंक मैनेजर बताकर ग्रामीण से 75 हजार का ऑनलाइन ठगी

रायगढ़, 4 अप्रैल। खुद को बैंक मैनेजर बताकर ग्रामीण को झांसे में लेकर लाखों रूपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर जूटमिल चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस चौकी जूटमिल में ग्राम बनसियां में रहने वाला रामरतन चौधरी (50) आकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया।

रिपोर्टकर्ता बताया कि इसका पटेलपाली पंजाब नेशनल बैंक में बैंक खाता है।  25 अगस्त 2020 को दोपहर करीब 1 बजे अंजान व्यक्ति का मोबाईल में कॉल आया जो स्टेट बैंक का बैंक मैनेजर बोल रहा हूं कहकर बोला कि तुम्हारा एटीएम कार्ड बंद हो गया है, जिसे पुन: चालू कर 01 लाख का एक्सीडेंटल बीमा भी कर दूंगा बोला, जिसके झांसे में आकर रामरतन चौधरी अंजान व्यक्ति को अपना आधार नंबर, एटीएम कार्ड नं., खाता नं., उसका पासवर्ड बता दिया। कुछ देर बाद रामरतन चौधरी के खाते से 3 बार में कुल 75,000 रू. निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया। रिपोर्टकर्ता रामरतन चौधरी के लिखित आवेदन पर  पुलिस चौकी जूटमिल में धारा 420 आईपीसी एवं 66(सी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news