रायगढ़

भोजन-पानी की तलाश में गांव पहुंचा बारहसिंघा
06-Apr-2022 6:02 PM
भोजन-पानी की तलाश में गांव पहुंचा बारहसिंघा

 कुत्तों से बचने कुएं में कूदा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल।
आज सुबह घरघोड़ा ब्लाक के छोटे गुमड़ा में एक बारहसिंघा भोजन और पानी की तलाश में पहुंच गया था, इस दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने बारहसिंघा खेत में बने एक कुएं में कूद गया। बचाव अभियान कर बाहरसिंघा को कुएं से बाहर निकाला गया, परंतु चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।  

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमड़ा में आज सुबह जंगल से निकलकर भोजन और पानी की तलाश में गांव तक पहुंचे एक बारहसिंघा पर कुत्तों ने हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए बारहसिंघा खेत में बने कुएं में कूद गया। इस वन्य प्राणी के शरीर में चोट के निशान से है। कुएं में गिरे बारहसिंघा गिरने की सूचना पर पूरा गांव वहां एकत्रित हो गया।  

गांव के लोगों ने बताया कि गर्मी के चलते इस मिट्टी से बने कुएं में पानी कम होने से बारहसिंघा अभी तक जिंदा है और वह बाहर निकलने के लिए झटपटा रहा है। कुएं में गिरे इस जानवर को किसी किसान ने आज सुबह देखा, उसके बाद भारी भीड़ वहां जमा हो गई। गाँव वालों के अनुसार जंगल से भटक कर ये बारहसिंघा कुत्तों के दौड़ाने से अचानक कुएं  में जा गिरा था।

बताया जा रहा है कि गांव वालों की सूचना के बाद कई घंटे बाद वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान कर बाहरसिंघा को कुएं से बाहर निकाला गया। गांव वालों की सूचना के बाद कई घंटे बाद वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान कर बाहरसिंघा को कुएं से बाहर निकाला गया, कई घंटो तक कुएं में रहने के कारण बारहसिंघा बेहोश गया था, जहां वहां उपस्थित डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार में ही अत्याधिक चोट लगने की वजह से उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी है।

वन परिक्षेत्र के रेंजर लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि 10 बजे बाहरसिंघा को कुएं से निकालने के लिए बचाव अभियान किया गया था, कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला गया, परंतु शहरी के अंदरूनी व बाहरी चोट अत्याधिक होने की वजह से बचाया नहीं जा सका। अब मृत वन्य प्राणियों को सारंगढ़ क्षेत्र के गोमर्डा अभ्यारण्य ले जाया जा रहा है, जहां उसे जंगली जानवरों के भोजन के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news