रायगढ़

जिलाध्यक्ष पर एफआईआर, भाजपाईयों ने घेरा थाना
06-Apr-2022 8:53 PM
जिलाध्यक्ष पर एफआईआर, भाजपाईयों ने घेरा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ छेडख़ानी का मामला दर्ज होने के बाद  जिले भर से  सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा पड़ा और सडक़ पर उतर गए। उन्होंने थाना घेरा। ज्ञात हो कि सोमवार को रायगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। तीन दिन पहले थाने में पीडि़ता भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी।

ज्ञात हो कि एक पखवाड़े से चल रहे इस मामले में उमेश अग्रवाल के खिलाफ झूठी शिकायत पर एफआईआर का आरोप लगाते हुए जिला भाजपा ने पुलिस को आगाह करते हुए ज्ञापन सौंप कर आगाह कराया था कि उनके खिलाफ षड्यंत्र व साजिश है।

प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा  पूर्व विधायक केराबाई मनहर पूर्व विधायक सुनीति राठिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रिजेश गुप्ता श्रीकांत सोमवार के नेतृत्व में जिले के समस्त पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी सहित जिले के 31 मंडलों के कार्यकर्ता ने जिला भाजपा कार्यालय से  रैली निकाल सुभाष चौक होते हुए सिटी कोतवाली का घेराव कर धरना दिया और झूठी शिकायत पर एफआईआर करने वाले टीआई को निलंबित करने की मांग की।

उमेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर को लेकर आक्रोशित होकर सडक़ों पर उतर आये और कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।  इस विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा की विशेष सक्रियता नजर आर्इं।

कार्यकर्ताओं ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए यह आरोप लगाया कि उमेश अग्रवाल की  लोकप्रियता से घबरा कर झूठे मामले में फंसाने का दुष्चक्र रचा जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वत: स्फूर्त रैली निकालते हुए कोतवाली के समक्ष सडक़ पर धरना दिया। कड़ी धूप में नारेबाजी करते हुए कोतवाली के सामने घंटो जमीन पर  बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने स्वयं को गिरफ्तार करने की माँग कर डाली।

भाजपा के प्रतिनधि मंडल को  चर्चा के लिए कोतवाली में  बुलाया। दर्जन भर प्रतिनधि मंडल में आधे से अधिक महिला नेत्रियाँ मौजूद थीं।

एडिशनल पुलिस अधीक्षक लखन पाटले ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को धैर्य पूर्वक सुना। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है और इस शिकायत के पीछे षड्यंत्र पूर्वक साजिश है जिसकी जाँच की जानी चाहिए। दिग्गज नेताओं .की मौजूदगी में एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news