रायगढ़

अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
06-Apr-2022 9:04 PM
अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

खरसिया, 6 अप्रैल। अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शालाओं के शिक्षक/शिक्षिका के संकुल स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन माध्यमिक शाला कोंडतराई में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में तीनों संकुलों के संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर और शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित हुए।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा रायगढ़ के पत्र के परिपालन में संकुल स्तर पर अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक/शिक्षिका हेतु आयोजित किया जाना था। इसी तारतम्य में संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक-एक शिक्षक/शिक्षिका के संयुक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 अप्रैल को माध्यमिक शाला कोंडतराई में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स कामिनी पाण्डेय,  जयश्री दीवान और दीपमाला लकड़ा ने उपस्थित कर्मचारियों को अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यों को बारीकी से समझाया।

विभाग के उच्चाधिकारियों, संकुल प्राचार्य कोंडतराई एस आर भगत और संकुल प्राचार्य डोंगीतराई ए एल साहू के मार्गदर्शन में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संकुल केंद्र डोंगीतराई के शैक्षिक समन्वयक वीरेंद्र चौहान, कोंडतराई के शैक्षिक समन्वयक बाबूलाल पटेल, कछार के शैक्षिक समन्वयक शशि डनसेना सहित चक्रधर पटेल, गणेशी सिदार, रेणुका कुजूर, सेलसा मिंज, पुष्पा ठाकुर, सविता पटेल, सरिता भगत, इंदु दुबे, जानकी सारथी, सुनील प्रधान, तिर्थानन्द पटेल, गिरित राम सिदार, गोवर्धन राठिया, देवनारायण चौहान, श्याम कुमार, गणेश राम राठिया, डालेश्वर पटेल, श्रीमती जानकी पैंकरा, रामाधार रातड़े आदि ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news