रायगढ़

जर्जर भवन में पढऩे मजबूर बच्चे, जीर्णोद्धार की मांग
09-Apr-2022 6:24 PM
जर्जर भवन में पढऩे मजबूर बच्चे, जीर्णोद्धार की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 अप्रैल। रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मचिदा में शासकीय उच्च. माध्यमिक आश्रम शाला के नाम से प्राइमरी व मिडिल स्कूल विगत कई वर्षों से संचालित है तथा इस स्कूल मे गाँव के बच्चे अध्ययन करते आये हैं, किन्तु कई वर्षों से यह स्कूल भवन जर्जर हो चुका है।

स्थानीय ग्रामवासी व स्कूल स्टाफ भी आस लगाये बैठे हुआ है कि जल्द ही इस स्कूल भवन का जीर्णोद्दार व मरम्मत कार्य होगा। इस स्कूल के मरम्मतीकरण व जीर्णोद्दार के लिए कई बार मौखिक व लिखित शिकायत स्कूल कर्मचारियों, पालकों व ग्राम वासियों द्वारा किया जा चुका है, किन्तु शिक्षा विभाग, शासन-प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसा लग रहा मानो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।

इस स्कूल में वर्तमान सत्र में 86 बच्चे अध्ययनरत हैं तथा शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या 9 है। विगत कई वर्षों से इस जर्जर भवन मे स्कूली बच्चे बैठकर पढऩे को मजबूर हैं, किन्तु शिक्षा विभाग इस विषय को लेकर गम्भीर नहीं है।

इस सम्बन्ध सामाजिक कार्यकर्ता पदमनाभ प्रधान से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह ग्रामवासियों के बच्चों के लिये बहुत अच्छा स्कूल है, किन्तु विगत कई वर्षों से इस स्कूल भवन की स्थिति जर्जर है। पंचायत स्तर पर व शिक्षा विभाग में कई बार शिकायत किया जा चुका है, किन्तु शासन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर नहीं है। ज्ञात हो कि छतीसगढ के उच्च शिक्षा मंत्री इस शासकीय स्कूल से लगभग 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित गुरुकुल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news