रायगढ़

किसान की बेटी करूणा बनना चाहती हैं कलेक्टर
10-May-2024 3:08 PM
किसान की बेटी करूणा बनना चाहती हैं कलेक्टर

दसवीं की परीक्षा में मेरिट में दसवां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को दसवी एवं बारहवी परीक्षा के परिणाम घोषि किए। जिसमें जशपुर जिले की सिमरन शब्बा ने टॉप किया है तो वहीं रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदेली की छात्रा करूणा ने भी 10वीं की परीक्षा में बाजी मारते हुए दसवा स्थान हासिल किया हैं।

रायगढ़ जिले की रहने वाली करूणा कैवर्त ने 97.17 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में दसवा स्थान हासिल करते हुए रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। करूणा कैवर्त ने चर्चा करते हुए बताया कि वह बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती है और आगे साइंस और बायोलाजी विषय लेकर पढाई करेगी। करूणा की इस सफलता के बाद रिश्तेदारों के अलावा गांव वालों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

कम सुविधा के बावजूद मिली सफलता

करूणा ने यह भी बताया कि गांव में रहते हुए उसने काफी मेहनत की और उसे अपनी बडी बहन का बहुत साथ मिला है और घर में माता-पिता ने भी काफी सहयोग दिया है। बातचीत के दौरान होनहार छात्रा करूणा कैवर्त ने बताया कि शहर की अपेक्षा गांव में पढ़ाई की सुविधा कम मिलती है फिर भी वह पूरी मेहनत से पढाई कर रही थी जिसके कारण यह स्थान मिला।

निजी संस्थान में नौकरी कर बेटी को पढ़ा रही मां

करूणा कैवर्त की मां ने भी बताया कि काफी कठिनाई में रहकर अपनी बेटी की पढाई करवाई उन्होंने बताया कि बडी बेटी पढकर लिखकर आगे बढ रही है और छोटी बेटी की पढाई का खर्चा उठाने के लिये निजी संस्थान में नौकरी करते हुए उनको आगे लाने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि आज के दौर में पढाई काफी महंगी है और इसके लिये सरकार को कोई पहल करनी चाहिए।

पढ़ाई में तेज करूणा- प्राचार्य

करूणा की बड़ी एवं बहन प्राचार्य ने भी बताया कि होनहार करूणा शुरू से ही पढाई में तेज थी और सभी के साथ का परिणाम है कि वह दसवी बोर्ड की परीक्षा में दसवा स्थान हासिल करने में सफल हुई है। करूणा की इस सफलता के बाद रिश्तेदारों के अलावा गांव वालों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news